राशिफल 26-08-2020: आज के दिन इन राशियों की चमकेगी किस्मत

मेष राशि :-
अपने व्यवहार में परिवर्तन लाए अन्यथा कार्यस्थल पर कर्मचारियों से विवाद हो सकता है. आजीवका के नए स्त्रोत स्थापित होंगे. कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता हे. मान कीर्ति में वृद्धि होगी.

वृषभ राशि :-
नए व्यवसायिक अनुबंध हो सकते है. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. सम्मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नई तकनीक के प्रयोग से लाभ होगा. पारिवारिक यात्रा के योग के बीच धर्म कर्म में रूचि बढेगी.

मिथुन राशि :-
अपने सपनों को साकार करने का समय आ गया है, अत: पूरी मेहनत और लगन से अपने कार्य में लग जाएं. आत्मविश्वास और इष्ट बल की मदद से सफलता मिलेगी. साझेदारी से लाभ होगा. मानसिकता बदले और अच्छा सोचें. बुजुर्गो के स्वास्थ की चिंता रहेगी.

कर्क राशि :-
पूर्व में किए निवेशों से लाभ होगा. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. मन ही मन किसी बात से परेशान हैं, पूर्ण विचार के बाद अपने विश्वसनीयों से विचार कर निर्णय लें. शत्रु सक्रिय होंगे.

सिंह राशि :-
अपने कार्यक्षेत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपने गुस्से पर काबू रखें. अपने मन की बातें और व्यापारिक योजना हर किसी को न बताए, अन्यथा नुकसान हो सकता है. बड़ो का अनुभव आप के लिए लाभप्रद रहेगा.

कन्या राशि :-
आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. धन संचय में सफल होंगे. संतान सुख की प्राप्ति होगी. आप के विरोधी आप को उलझाने की कोशिश कर रहे हैं, सतर्क रहें. जोखिम के कार्यों से दूर रहे. किसी अजनबी पर भरोसा न करें.

तुला राशि :-
कारोबार में उन्नति के योग के बीच कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा. न्याय पक्ष मजबूत होगा. ध्यान रहे जीवन में आए उतार चडाव को देखते हुए हताश हो कर न बैठें नहीं तो आप के साथ ही कई अन्य लोगों का भी नुक्सान होगा.

वृश्चिक राशि :-
भाग्योदय का समय हे. अपनी पूरी मेहनत से अपने कार्य में लग जाएं, सफल होंगे. कार्यस्थल में लगातार खराब हो रही मशीनरी से परेशान रहेंगे, मशीनरी का स्थान परिवर्तन कर दें समाधान हो जायगा.

धनु राशि :-
परिणय चर्चाओं में सफलता मिलेगी. धन लाभ हो सकता है. खानपान में ध्यान देने की जरूरत है. कई दिनों से आप के मन में किसी बात को लेकर दुविधा है. ऐसे में झूठ न बोलें अन्यथा स्वयं फंस सकते हैं.

मकर राशि :-
काम को टालना बंद करते हुए समय पर कार्य को करना सीखे. जल्दबाजी में लिए फैसले गलत साबित होंगे. व्यापार को बढ़ाने के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है. संतो का सानिध्य प्राप्त हो सकता है.

कुम्भ राशि :-
बेहतर सफलता के लिए कार्ययोजना में बदलाव लाते हुए खुद के तौर तरीके को बदलें. परिवार में बहनों के विवाह की चिंता बनी रहेगी. कपास तेल और लोह व्यापार से जुड़े लोगो को नुकसान हो सकता है.

मीन राशि :-
नौकरी में तबादले के योग के बीच आर्थिक लाभ होगा. व्यस्तता के चलते जरूरी कार्य आज भी पूर्ण नहीं हो पाएंगे. केवल पैसा कमाने में ही न लगें, बल्कि अपनी जरूरी जिम्मेदारी भी पूरी करें.

मुख्य समाचार

“आईआईटी बाबा” अभय सिंह गांजे के साथ गिरफ्तार, धार्मिक चढ़ावा का दावा

जयपुर में 'आईआईटी बाबा' के नाम से प्रसिद्ध अभय...

इग्नू ने बढ़ाई दाखिले की अंतिम तारीख, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

जनवारी 2025 सत्र को लेकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त...

सुप्रीम कोर्ट की शर्तों के साथ रणवीर अल्लाहबादिया को मिली पॉडकास्ट फिर से शुरू करने की इजाजत!

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया...

Topics

More

    इग्नू ने बढ़ाई दाखिले की अंतिम तारीख, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

    जनवारी 2025 सत्र को लेकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त...

    सिलीगुड़ी में SFI की हड़ताल के दौरान TMCP और AIDSO के बीच हिंसक झड़प

    पश्चिम बंगाल में छात्रों के एक दिवसीय हड़ताल के...

    Related Articles