मेष-: आज आप परिवारजनों के साथ मिलकर घरेलू मामलों में महत्त्वपूर्ण विचार विमर्श करेंगे.
वृष-: आपका मन प्रसन्नता का अनुभव करेगा. विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए अनुकूल संयोग खड़े होंगे.
मिथुन-: आज खर्च बढ़ जाने को आर्थिक तंगी अनुभव होगा. स्वास्थ्य खराब होगा. ईश्वर की प्रार्थना तथा जाप करने से राहत महसूस होगी.
कर्क-: आज के दिन मौज- शौक और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में आप सराबोर होंगे. मित्रों, परिवार के साथ मनोरंजन के स्थान या पर्यटन पर जाने का अवसर मिलेगा
सिंह-: आज शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. यश, कीर्ति और आनंद की प्राप्ति होगी. नौकरी के क्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा.
कन्या-: विद्यार्थियों की पढ़ाई में विघ्न आएगा . बौद्धिक चर्चा तथा बातचीत में भाग न लें. प्रणय प्रकरण में सफलता मिलेगी.
तुला-: यात्रा के लिए आज का दिन अनुकूल न होने से यात्रा करना टालें. छाती के दर्द से परेशानी होगी. जमीन सम्बंधी मामलों में सावधानी बरते
वॄश्चिक-: आज का दिन खुशीपूर्वक व्यतीत करेंगे. नए कार्य की शुरुआत करेंगे. घर में भाई-बहनों के साथ मेल-मिलाप रहेगा.
धनु-: आज का दिन मध्यम फलदायी साबित होगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ गलतफहमी पैदा होने के कारण मनमुटाव होगा.
मकर-: आज का दिन इश्वर के स्मरण में बीतेगा. धार्मिक कार्य में आप व्यस्त रहेंगे. नौकरी-व्यवसाय में भी सानुकूल परिस्थिति रहेगी.
कुम्भ-: आज खर्च अधिक मात्रा में होगा. स्वास्थ्य के विषय में ध्यान रखें. पूँजी निवेश अनुचित स्थान पर न हो इसका ध्यान रखें.
मीन-: मित्रों से आज आप को लाभ होगा और उनके पीछे धन खर्च भी होगा. सामाजिक कार्यों में अधिक अभिरुचि रहेगी.