राशिफल 03-11-2020: आज का दिन इन राशिवालों के लिए रहेगा खास भाग्यशाली

मेष- समय पर सोचे कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा. अपने वाक्चातुर्य से सभी काम आसानी से करवा लेंगे. वृषभ- जीवन शैली में आए परिवर्तन से खुशी के बीच आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. आजीविका के नए स्त्रोत्र स्थापित होने के साथ ही पारिवारिक सोहार्द बना रहेगा.

मिथुन- आप आपके समर्थक ही आपका विरोध करेंगे. वहीं आप अपने हिसाब से जिन्दगी जीना पसंद करेंगे. भवन भूमि के विवादों का अंत होगा.

कर्क- पारिवारिक लोगों का सहयोग न मिलने से कार्य प्रभावित होंगे. अत: समय रहते अपने कार्य पूर्ण कर लें.

सिंह- आज वाणी मधुर रखें, अन्यथा बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं. साथ ही व्यस्तता के कारण सेहत को न भूलें. यात्रा के योग हैं.

कन्या- पिता के साथ तालमेल न रहने से घर का वातावरण गरमा सकता है. उचित होगा आप व्यवहार नम्र रखें और अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे.

तुला- जीवन साथी के स्वास्थ में सुधार की संभावना के बीच परीक्षा परिणाम अनुकूल रहेगा. परिवार में आप की बातों को सुना जाएगा.

वृश्चिक- अभी अपनी बारी का इंजतार करें, क्योंकि समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को नहीं मिलता.

धनु- समाज में नाम होगा. लेकिन, ध्यान रखें किसी के बहकाने से अपने सम्बन्ध तोड़ने से बचें. पैर में चोट लग सकती है. माता के स्वास्थ की चिंता रहेगी.

मकर- आज आपके सहयोगी ही आपके विरुद्ध दिखेंगे. बीमारी में दवाई असर नहीं कर रही है तो बेहतर होगा अपना डॉक्टर बदलें या किसी योग्य व्यक्ति से सलाह लें.

कुम्भ – अपने स्वभाव में परिवर्तन लाना बहुत जरूरी है. कार्यस्थल पर योजना लाभप्रद रहेगी. पड़ोसियों की मदद करनी पड़ सकती है. शेयर बाजार में निवेश से लाभ होगा.

मीन- किसी के बहकावे में न आते हुए समय रहते जरूरी कार्य पूरे करें. पिता के व्यवहार से मन मुटाव की संभावना के बीच जीवन शेली में परिवर्तन के योग हैं.

मुख्य समाचार

IPL 2025 SRH Vs GT: गुजरात टाइटंस सात विकेट से जीता, हैदराबाद की लगातार चौथी हार

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में एसआरएच...

Topics

More

    Related Articles