महाराष्ट्र: सीएम शिंदे बोले एमवीए सरकार में हम हिंदुत्व और दाऊद इब्राहिम जैसे मुद्दों पर निर्णय लेने से चूकते रहे-लेकिन अब….

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक सीएम एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कुछ शांत सी हो गई है. सीएम बनने के बाद सीएम शिंदे ने एक बार फिर से शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर हिंदुत्व के जरिए तंज कसते हुए कहा कि वो और उनके साथी शिवसेना विधायक हिंदुत्व के मुद्दे को आगे लेकर जाएंगे.

एकनाथ ने कहा कि पिछली एमवीए सरकार, जिसमें कांग्रेस और शिवसेना घटक थे, हिंदुत्व, वीर सावरकर या मुंबई धमाकों पर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मुद्दे पर कोई बड़ा निर्णय लेने से चूकती रही. शिंदे ने बताया कि अब उन्‍होंने हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.

उन्होंने शिवसेना में पड़ी फूट को लेकर कहा कि अगर किसी पार्टी के पचास विधायक कोई बड़ा कदम उठाते हैं तो उसके पीछे अवश्य ही कोई ना कोई कारण तो जरूर होगा.

एकनाथ शिंदे ने पूर्व की महा विकास अघाड़ी सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए शिसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. सीएम शिंदे ने कहा कि, “हमने 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. लेकिन चुनाव जीतने के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई. कांग्रेस और एनसीपी से शिवसेना के गठबंधन को लेकर विधायकों में असंतोष था.”

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार के गठन से लेकर प्रदेश से जुड़े कई अहम मुद्दों पर अपनी राय साझा की. उन्होंने कहा कि पूर्व की महा विकास अघाड़ी सरकार में विधायकों को विकास कार्य करने के लिए फंड नहीं मिलता था. जिसके कारण विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यक विकास कार्य करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

लेकिन अब हमारी सरकार में ऐसा नहीं होगा. सभी विधायकों के उनके इलाकों में विकास कार्य करने के लिए समय पर फंड रिलीज किया जाएगा. शिंदे ने कहा हम महाराष्ट्र की जनता के साष अन्याय नहीं होने देंगे, हम प्रदेश की जनता से जुड़े सभी जरूरी कार्यों को समय पर पूरा करेंगे.

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन और फ्लोर टेस्ट को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम लोगों के पास बहुमत है. उन्होंने कि हमारे पास सदन में 170 विधायकों का समर्थन हासिल है. शिवसेना के विधायकों द्वारा एकमत होकर जो फैसला लिया गया वो कानूनी तौर पर भी मान्य है.

वहीं विधानसभा में भी स्पीकर ने हमारे गुट को वैद्द ठहराया है. हम लोगों ने फ्लोर टेस्ट में आसानी से बहुमत साबित कर दिया. इससे पहले स्पीकर का चुनाव भी सर्वसम्मति से हुआ. एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीजेपी ने मुझे महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाकर अपना परसेप्शन बदला है. इसके लिए मैं बीजेपी का शुक्रिया अदा करता हूं.

मुख्य समाचार

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

दिल्ली चुनाव में बीजेपी से मिले घाव! अब पंजाब में आप की मरहम लगाने की तैयारी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली अरविंद...

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    Related Articles