पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में आतंकी हमले की फिराक में, जैश को दी जिम्मेदारी


कोरोना वायरस संक्रमण के इस संकट काल में भी पाकिस्तान अपने नागरिकों की बेहतरी सोचने के बजाए पड़ोसी को कैसे चोट पहुंचाई जाए, इस पर ही सोचता रहा. जम्‍मू कश्मीर में आतंकी हमलों को अंजाम दे पाने में नाकाम अब पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई जम्मू कश्मीर के अलावा भारत के अलग-अलग हिस्सों को दहलाने का मास्टर प्लान बना रही है. फ़िदायीन हमलों के लिए जाने जाने वाले आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद को इसका ज़िम्मा सौंपा गया है.

खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि जैश को जम्मू कश्मीर के अलावा देश के दूसरे हिस्सों में भी बडे पैमाने में आतंकी हमले की जिम्मेदारी दी गई है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक जैश के मुखिया आतंकी मसूद अजहर का भाई मुफ़्ती राउफ अजहर और जैश का आतंकी शकील अहमद के साथ इसी 20 अगस्त को रावलपिंडी में आईएसआई के अधिकारियों की बैठक हुई है.

इस बैठक में नए सिरे से भारत में हमले करने की साजिश रची गई है. लेकिन पिछले कुछ सालों से आईएसआई जैश और लश्कर के जरिए जम्मू कश्मीर में ही फ़ोकस कर रहा था.

अब नए आतंक के मास्टर प्लान में कश्मीर सहित देश के अन्य हिस्सों को भी टार्गेट बनाने की साजिश रची गई है. इस मीटिंग में राउफ का भाई मौलाना अम्मार भी शामिल था. यही नहीं इमरान खान के नाक के नीचे इस्लामाबाद में भी धड़ल्ले से आतंकी संगठनों के प्रमुख भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.

सूत्रों की मानें तो राउफ ने जैश के बडे़ आतंकी मुफ़्ती अजघर खान कश्मीरी और क्वारी ज़रार के साथ इस्लामाबाद के एक मरकज़ में बैठक कर आतंकी हमले की रूपरेखा तैयार की. पाकिस्तान की ये मजबूरी बन गई है कि अपने देश के ख़स्ताहाल से अपनी आवाम का ध्यान बटाने के लिए कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में है.
पाकिस्तान को इस बात की गलतफहमी हो गई है कि भारतीय सेना का पूरा फोकस कश्मीर में है.

ऐसे में उसे भारत के दूसरे हिस्सों में आतंकी घटना को अंजाम देने में कोई समस्या नहीं होने वाली. लेकिन उसकी गलतफहमी भी दूर हो गई होगी जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस के एक आतंकी को विस्फोटकों के साथ धर दबोचा था.

साभार-न्यूज 18

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles