रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत का सिलसिला जारी है. गुरुवार को श्रीलंका को लखनऊ के टीम इंडिया रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में 62 रन के बड़े अतंर पटखनी देकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. 200 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बना सकी.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने ईशान किशन(89), श्रेयस अय्यर(57) और रोहित शर्मा(44) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 199 रन का स्कोर खड़ा किया था.
लेकिन इसके जबाव में मेहमान श्रीलंका की टीम 6 विकेट खोकर 137 रन बना सकी और 62 रन के बड़े अंतर से मैच गंवा दिया.
श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका सबसे सफल बल्लेबाज रहे उन्होंने 53 (47) रन बनाए. वहीं टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट लिए. वहीं रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट झटका.
टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद यह टीम इंडिया को लगातार दसवीं टी20 जीत है. विश्व कप में अंतिम तीन मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया ने घर पर न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 के अंतर से जीत हासिल की है. इस क्रम में टीम इंडिया की यह लगातार दसवीं टी20 जीत है.