बिहार की राजनीति में मचेगी खलबली! क्या टूटेगी कांग्रेस या JDU में होगी सेंधमारी-जानिए दावों में कितनी गहराई

बिहार में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए को भले ही बहुमत मिला हो, लेकिन सियासी भूचाल की खबरें वहां से लगातार आ रही हैं. महागठबंधन की ओर से लगातार दावे किए जा रहे हैं कि जल्द ही उनकी सरकार बनेगी. बाद में कांग्रेस से ही खबर आई कि उसके 11 विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं. और अब कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद का दावा है कि JDU के 15 से अधिक विधायक यूपीए के संपर्क में हैं.

बिहार कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक भरत सिंह ने दावा किया है कि 11 विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं. सिंह के अनुसार, 19 विधायकों में से 11 मूल रूप से कांग्रेस पार्टी के नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने सिर्फ पैसे दिए और टिकट खरीदे और अब विधायक बन गए हैं. पूर्व विधायक ने आगे दावा किया कि राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह भी पार्टी छोड़ सकते हैं.

सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष मदन मोहन झा, राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सदानंद सिंह भी बाहर निकल सकते हैं. मैं हमेशा आरजेडी के साथ कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ रहा हूं. गठबंधन पार्टी के लिए आत्म-विनाशकारी साबित हो सकता है. कांग्रेस पार्टी हाईकमान को हमेशा बिहार में पार्टी की स्थिति की गलत तस्वीर दी गई है.’ उन्होंने आगे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया.

वहीं बिहार के दरभंगा से पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कीर्ति आजाद ने इन दावों को खारिज किया और कहा कि जदयू के 15 से अधिक विधायक यूपीए नेताओं के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि जेडीयू जल्द ही टूट जाएगी और बिहार में यूपीए की सरकार बनेगी. यूपीए में कांग्रेस, राजद और वाम दल शामिल हैं.

दरभंगा में अपने आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कीर्ति आजाद ने कहा कि जेडीयू विधायक जो यूपीए के संपर्क में हैं, उन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से यूपीए नेताओं से बात की है और वे जल्द ही जेडी (यू) छोड़ देंगे. आजाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किया और कहा कि वह भाजपा के उत्पीड़न से तंग आ चुके हैं और यही कारण है कि उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में कई बार सीएम पद छोड़ने की बात कही है.

आजाद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बीजेपी से डरे हुए हैं और इसीलिए वह भगवा पार्टी से नाता तोड़ने को तैयार नहीं हैं, लेकिन जेडीयू के विधायकों को पता है कि बिहार में जल्द ही एनडीए की सरकार गिर जाएगी और वे एनडीए से नाता तोड़कर यूपीए में शामिल होना चाहते हैं. पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा बिहार में जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है कि फर्जी कहानियां रचकर कांग्रेस बिहार में सेंध लगाने जा रही है.

साभार-टाइम्स नाउ

मुख्य समाचार

अल्मोड़ा: सीएम धामी ने किया चैत्राष्टमी मेले का शुभारंभ, 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

अल्मोड़ा| शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया...

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

Topics

More

    अल्मोड़ा: सीएम धामी ने किया चैत्राष्टमी मेले का शुभारंभ, 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

    अल्मोड़ा| शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया...

    कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    Related Articles