दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वार की गई गिरफ्तारी के बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10 सवाल पूछे हैं.
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की और उन्होंने तमाम सवालों के साथ केजरीवाल से दो टूक प्रश्न ये पूछा कि क्या आप देश के गद्दार को पनाह दे रहे हैं. स्मृति ने कहा कि आपने ही कहा है कि भ्रष्टाचार करना यानी देश के साथ गद्दारी करना है. ऐसे में आप सत्येंद्र जैन जैसे भ्रष्टाचारी को बचाकर क्या देश के गद्दार को पनाह दे रहे हैं?
केंद्रीय मंत्री ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल जी ने कल एक भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीन चिट दी. अपने प्रेस के उद्बोधन में उन्होंने यह घोषणा की कि सतेंद्र जैन के खिलाफ जो आरोप हैं, वो सभी तथ्यों से बहुत दूर हैं. आखिर केजरीवाल खुद जज क्यों बन जाते हैं. अरविंद केजरीवाल ने सतेंद्र जैन को जनता की अदालत में बरी कर दिया. इसलिए आज मैं कुछ प्रश्न पूछने के लिए विवश हूं.
स्मृति ईरानी ने आगे प्रश्न किया, मेरा पहला सवाल अरविंद केजरीवाल जी से ये है कि क्या वो इस बात को स्पष्ट कर सकते हैं कि सतेंद्र जैन ने 4 शैल कंपनियों को अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये की, 56 शैल कंपनियों के माध्यम से, हवाला ऑपरेटर्स के सहयोग से, 2010-16 तक मनी लॉन्ड्रिंग की या नहीं.
Smriti Irani hits out at Arvind Kejriwal for 'giving clean chit' to Satyendar Jain
— ANI Digital (@ani_digital) June 1, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/g7D5Hqucoj#ArvindKejriwal #SatyendraJain #SmritiIrani pic.twitter.com/lkOmTi1cPT