खेल-खिलाड़ी

LPL 2020: लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान, फिर दिखाएंगे स्विंग की धार

0
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान आगामी लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में कैंडी टस्‍कर्स का प्रतिनिधित्‍व करते हुए नजर आएंगे. पता हो कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के परिवार ने कैंडी टस्‍कर्स को खरीदा है. इस टूर्नामेंट की शुरूआत 21 नवंबर को कोलंबो किंग्‍स और दांबुला हॉक्‍स के बीच हंबनतोता में मुकाबले के साथ होगी.

इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले इरफान पठान टस्‍कर्स में क्रिस गेल, लियाम प्‍लंकेट, कुसल परेरा और वहाब रियाज जैसे दिग्‍गज खिलाड़‍ियों से जुड़ेंगे. पठान और कोच हसन तिलकरत्‍ने ने करार की पुष्टि कर दी है. फरवरी 2019 में आखिरी बार टी20 क्रिकेट खेलने वाले 36 साल के इरफान पठान को उम्‍मीद है कि टूर्नामेंट में वह मजा करेंगे.

इरफान पठान के हवाले से क्रिकइंफो ने कहा, ‘मैं निश्चित ही इस पर ध्‍यान दूंगा. जी हां, मैं टी20 क्रिकेट से संन्‍यास ले चुका हूं, लेकिन मैं दुनियाभर में खेल सकता हूं और उम्‍मीद है कि मैं अपने खेल का लुत्‍फ उठा सकूं, जो पिछले दो साल से नहीं कर पाया. मेरे ख्‍याल से मुझमें कुछ क्रिकेट बाकी है. मगर मैं धीरे शुरूआत करूंगा और देखते हैं कि क्‍या होता है. फिर इसे आगे बढ़ाएंगे.’

पठान फिलहाल आईपीएल 2020 के कमेंट्री पैनल में हैं. इस साल की शुरूआत में उन्‍होंने मुंबई में चैरिटी टूर्नामेंट में भारतीय लीजेंड्स का प्रतिनिधित्‍व किया था, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण रुक गया.

पठान ने दुनियाभर की टी20 लीग में खेलने के अलावा घरेलू टीमों की मदद के बारे में भी सोच रखा है. 2019-20 रणजी ट्रॉफी में इरफान पठान ने जम्‍मू-कश्‍मीर को मेंटर किया और नॉकआउट तक पहुंचाया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version