ताजा हलचल

साल 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल होंगे सीबीआई के नए निदेशक

पिछले दिनों से सीबीआई के नए निदेशक को लेकर केंद्र सरकार से लेकर विपक्षी नेताओं चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. आखिरकार मंगलवार देर शाम साल 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल के नाम पर नए सीबीआई डायरेक्टर के नाम पर मुहर लग गई.

नए निदेशक जयसवाल झारखंड के मूल निवासी हैं और इन्हें साफ-सुथरी छवि क्या माना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल कमेटी की मीटिंग में इसका फैसला लिया गया. इस कमेटी में भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमना और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल थे.

मंगलवार को पर्सनल मिनिस्ट्री ने उनकी नियुक्ति का ऑर्डर जारी किया. बता दें कि डायरेक्टर का पद फरवरी से खाली है. अभी अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा इसके अंतरिम प्रमुख हैं. सुबोध कुमार जायसवाल को राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है.

बैठक में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक कुमार राजेश चंद्रा और केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव वीएस के कौमुदी के नाम पर चर्चा की गई थी. आखिर में सुबोध कुमार जायसवाल के नाम पर मुहर लगी.

Exit mobile version