उत्तराखंड: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अभिनय कुमार बने मुख्यमंत्री धामी के अपर प्रमुख सचिव

आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपर प्रमुख सचिव बनाए गए हैं. बता दें कि राज्य गठन के बाद पहली बार कोई अपर प्रमुख सचिव पद बनाया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक पद पर आसीन अभिनव कुमार तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं.

इससे पहले उत्तराखंड में सत्ता की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव पद पर तैनात ओमप्रकाश को हटा दिया था. उनकी जगह 1988 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी डॉ. सुखबीर सिंह संधू प्रदेश के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं. संधू प्रदेश के 17वें मुख्य सचिव के तौर पर कार्यभार संभाल रहे हैं.

मुख्य सचिव ओम प्रकाश को बदलने के बाद अब प्रदेश की नौकरशाही में बड़े फेरबदल के आसार जताए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इसके संकेत दिए हैं. माना जा रहा है कि कुछ ही रोज में सचिवालय से लेकर जिलों में नौकरशाही में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है. कई जिलों के डीएम और कप्तान बदले जाएंगे.

सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की कवायद को अंजाम देने से पहले ही नौकरशाही में बड़े फेरबदल के आसार जताए जा रहे थे. तीरथ राज में नौकरशाही में बड़ा बदलाव नहीं हो पाया. मुख्य सचिव और जिलों के डीएम-पुलिस कप्तान बदले जाने की सिर्फ चर्चाएं तैरती रहीं.

लेकिन मुख्य सचिव को बदले जाने के बाद अब नौकरशाही को ताश के पत्तों की तरह फेंटे जाने की संभावना जताई जा रही है. सूत्र बता रहे हैं कि सरकार पहले सचिवालय में तैनात कुछ प्रमुख अफसरों के विभागों में बदलाव करेगी और उसके बाद जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान बदले जाएंगे.

मुख्य समाचार

इंडोनेशिया में भूकंप के झटके, 6.1 रही तीव्रता

इंडोनेशिया में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस...

झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी सड़क हादसे में घायल, महाकुंभ से लौट रही थीं

झारखंड| बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्य सभा...

तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के सभी स्कूलों में तेलुगु पढ़ाने का आदेश जारी

तेलंगाना सरकार ने राज्य के सभी सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी...

Topics

More

    इंडोनेशिया में भूकंप के झटके, 6.1 रही तीव्रता

    इंडोनेशिया में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस...

    Related Articles