मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे कामयाब टीम है. लेकिन वह पिछले सीजन में लीग में सबसे आखिरी स्थान पर रही. इसी तरह चेन्नई सुपर किंग्स इस टी20 लीग की दूसरी सबसे कामयाब टीम है. दिलचस्प बात देखिए कि वह पिछले सीजन में नीचे से दूसरे स्थान पर रही. और यही वो बात है कि आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग को सबसे पॉपुलर टी20 लीग बनाती है. यहां कितनी भी बड़ी टीम हो, कितना भी बड़ा खिलाड़ी हो, कामयाबी की गारंटी किसी की नहीं है.
रनमशीन विराट कोहली आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जी पाए हैं तो 175 रन ठोक चुके क्रिस गेल को हमने प्लेइंग इलेवन से बाहर होते देखा है. तो डार्क हॉर्स गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनते भी देखा है. कभी आखिरी ओवर में एक रन नहीं बनते तो कभी पहले ओवर में ही चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिल जाती है.
इस बार चौकों-छक्कों की यह बारिश 31 मार्च से दिखने वाली है. इस दिन हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी की टीमों गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का उद्घाटन मुकाबला होना है. आइए जानते हैं कि इस बार आईपीएल में क्या नया होगा. कौन सी टीमें खिताब की बड़ी दावेदार हैं तो किन टीमों का दावा कमजोर पड़ा है. वो कौन से खिलाड़ी हैं, जो इस बार बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं. और वो कौन खिलाड़ी हैं, जो अनफिट हैं और इस बार नहीं खेल पाएंगे.
दिल्ली-पंजाब-हैदराबाद को मिला नया कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स इस बार नए कप्तान के साथ उतरेगी. इसकी वजह उसके नियमित कप्तान ऋषभ पंत की चोट है. पंत की जगह डेविड वॉर्नर को कप्तानी सौंपी गई है. कोलकाता नाइटराइडर्स भी नए कप्तान के साथ उतरेगी. उसके नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हैं. हालांकि, वे पूरे सीजन से बाहर नहीं हैं. यानी सीजन के बीच में उनकी वापसी हो सकती है. दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते नजर आएंगे तो पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन संभालेंगे.
एमएस धोनी का आखिरी सीजन?
एमएस धोनी के बारे में कहा जा रहा है कि यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है. हालांकि, यह बात कितनी सच है, यह धोनी के सिवाय शायद ही किसी को पता हो. यह लगातार तीसरा सीजन है जब कहा जा रहा है कि धोनी इस सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं. लेकिन धोनी ने अपने पूरे करियर में लोगों को अंदाजा लगाने का मौका कभी नहीं दिया. संन्यास के बारे में यही बात लागू हो रही है.
पंत, अय्यर समेत कई दिग्गज चोटिल
आईपीएल 2023 में कई दिग्गज खिलाड़ी चोट के कारण नजर नहीं आएंगे. इनमें जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जॉनी बेयरस्टो, लॉकी फर्ग्युसन, काइल जैमिसन, झाय रिचर्डसन शामिल हैं. चोट का सबसे अधिक नुकसान मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स को होता नजर आ रहा है. हालांकि, मुंबई के लिए एक अच्छी खबर भी है कि इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर पूरी तरह फिट हैं. पिछले सीजन में लीग से बाहर रहे आर्चर इस बार मुंबई के लिए खेलते नजर आएंगे.