क्रिकेट

आईपीएल 2022: इस साल भी बिना ओपनिंग सेरेमनी के बजेगा टूर्नामेंट का बिगुल, जानिए वजह

आईपीएल

आईपीएल 2022 के सीजन का आगाज 26 मार्च यानी आज से हो रहा है. 15वें सीजन का पहला मैच पिछले सीजन की दोनों फाइनलिस्‍ट टीमें चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का आगाज लगातर चौथे साल ओपनिंग सेरेमनी की बजाय सीधे ओपनिंग मैच से होगा. पिछली बार आईपीएल में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 2018 में किया गया था. इसके बाद से बिना सेरेमनी के ही टूर्नामेंट का बिगुल बज रहा है.

आईपीएल आयोजकों को भी बिना सेरेमनी के ही टूर्नामेंट शुरू करना ज्‍यादा सही लगा और इस सीजन की शुरुआत भी बड़े सिने सितारों के बगैर ही होगी. आईपीएल के पहले सीजन से ही भव्‍य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाता था. बॉलीवुड के बड़े सितारे, म्‍यूजिक आइकन समारोह की शोभा बढ़ाते थे, मगर 2019 के बाद से बिना ओपनिंग सेरेमनी के ही टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा.

दरअसल 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद आयोजकों ने ओपनिंग सेरेमनी को रद्द कर दिया था. उस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. अगले अगले साल कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी प्रभावित हुई, मगर इस बार सेरेमनी न होने के पीछे वजह पुलवामा अटैक, कोरोना वायरस या फिर लॉकडाउन नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोजकों ने लोगों की कम होती दिलचस्‍पी और समारोह के कारण बोर्ड को होने वाले नुकसान के कारण इसे बंद करने का फैसला किया है. ओपनिंग सेरेमनी के लिए बोर्ड को करीब 30 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते थे.

निवेश के अनुसार रिटर्न नहीं मिल पाता था. इसी वजह से सेरेमनी का आयोजन न करने का फैसला लिया गया. हालांकि इस बार स्टेडियम में फैंस की भी वापसी होगी. पिछले 2 सीजन कोरोना के कारण बंद दरवाजे के पीछे मैच खेले गए थे. आयोजन सेरेमनी न होने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर आयोजकों के मजे भी लिए हैं.

Exit mobile version