IPL 2022-MI Vs GT: मुंबई इंडियंस से हारकर गुजरात टाइटंस का बढ़ा प्‍लेऑफ में जाने का इंतजार

आईपीएल 2022 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराकर उसका प्‍लेऑफ में जाने का इंतजार बढ़ा दिया है.

रोहित शर्मा की अगुआई में पॉइंट टेबल में 10वें नंबर पर मौजूद मुंबई ने टेबल टॉपर गुजरात को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मुंबई ने 178 रन का लक्ष्‍य दिया. जवाब में गुजरात निर्धारित ओवर में महज 172 रन ही बना पाई.

आईपीएल के 51वें मैच के बाद पॉइंट टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ, मगर गुजरात का इंतजार बढ़ गया. गुजरात 11 मैचों में से 8 जीत के साथ कुल 16 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है. गुजरात ने अभी तक 3 मैच गंवाए है.

वहीं मुंबई 4 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में सबसे निचले 10वें पायदान पर है. मुंबई ने 10 में से 2 मैच ही जीते, जबकि 8 मैच गंवाए हैं और प्‍लेऑफ ही रेस से बाहर हो गई है. टॉप 2 में गुजरात के अलावा एक और नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का कब्‍जा है.

बटलर और चहल का ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर दबदबा
ऑरेंज कैप राजस्‍थान रॉयल्‍स के जोस बटलर के पास है. उन्‍होंने 10 मैचों में 588 रन बनाए, जिसमें 3 शतक भी शामिल है. ऑरेंज कैप की रेस में केएल राहुल 10 मैचों में 451 रन के साथ दूसरे स्‍थान पर है. वहीं डेविड वॉर्नर 8 मैचों में 356 रन के साथ तीसरे स्‍थान पर है.

पर्पल कैप राजस्‍थान के युजवेंद्र चहल के पास है, जिन्‍होंने 10 मैचों में 19 विकेट लिए. चहल को कुलदीप यादव से कड़ी टक्‍कर मिल रही है, जो 10 मैचों में 18 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्‍थान पर है. वहीं कगिसो रबाडा और टी नटराजन दोनों 9-9 मैचों में 17-17 विकेट के साथ तीसरे और चौथे स्‍थान पर है.



मुख्य समाचार

‘ब्वारी गांव’ के रूप में चर्चित हो रहा है चिन्यालीसौड़ ब्लॉक का मथोली गांव

उत्तरकाशी जनपद में पयर्टकों का रुख आमतौर पर हर्षिल...

विज्ञापन

Topics

More

    हरिद्वार जिला कारागार में 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

    हरिद्वार| उत्तराखंड के हरिद्वार जिला कारागार से एक चौंकाने...

    Related Articles