युवा यशस्वी जायसवाल की अगुआई में शीर्ष क्रम के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का अपना दावा मजबूत किया.
रॉयल्स के 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जायसवाल ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 41 गेंद में नौ चौकों और दो छक्कों से 68 रन बनाए जिससे टीम ने दो गेंद शेष रहते चार विकेट पर 190 रन बनाकर जीत दर्ज की.
देवदत्त पडिक्कल ने 31 जबकि सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 30 रन की पारी खेली. शिमरोन हेटमायर ने अंत में 16 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से नाबाद 31 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
राजस्थान के लिए चहल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए. कृष्णा काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 48 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
तो वही पंजाब के अर्शदीप ने 2 , ऋषि धवन और कगिसो रबाडा को एक-एक विकेट लिया.