क्रिकेट

IPL 2022-CSK Vs RR: राजस्थान ने कटाया प्लेऑफ का टिकेट, अश्विन रहे जीत के हीरो

0
आर अश्विन

शुक्रवार को आईपीएल 2022 का 68वां मुकाबला चेन्नई और राजस्थान के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 5 विकेट से मात दे दी. इस मैच में जीत के बाद राजस्थान ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने इस स्कोर को 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इस मैच में राजस्थान के लिए जीत के हीरो आर अश्विन रहे, जिन्होंने 23 गेंदों में 40 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाया. उन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी 44 गेंदों में 58 रन की पारी खेली.

इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, इस मुकाबले में चेन्नई की टीम को निराशा हाथ लगी. वो इस सीजन के आखिरी मुकाबले में भी कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम को हार का सामना करना पड़ा.

151 रन के स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत खराब रही. इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे बटलर 2 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद संजू सैमसन और यशस्वी ने टीम को संभाला. दोनों ने 50 रन की साझेदारी की. इस दौरान संजू 15 रन बना कर सैंटनर की गेंद पर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद देवदत्त भी ज्यादा तक मैदान पर नहीं रुक सके और 3 रन बनाकर आउट हो गए.

उनके आउट होने के बाद यशस्वी ने अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि वो भी इस पारी को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और 59 रन बना कर कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद वापसी कर रहे हेटमेंयर 6 रन बना कर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद अश्विन और पराग ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया.

इस दौरान अश्विन और पराग ने छठे विकेट के लिए 39 जोड़ कर टीम को जीत दिला दी. अश्विन इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की. उन्होंने 23 गेंदों में 40 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, पराग ने भी उनका अच्छा साथ दिया और उन्होंने 10 रन की नाबाद पारी खेली. इस जीत के साथ ही राजस्थान ने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली ही.

मोईन अली (93) की शानदार पारी की बदौलत ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 68वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 151 रनों का लक्ष्य दिया. चेन्नई ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 150 रन बनाए. टीम की ओर से कॉनवे और मोईन ने 39 गेंदों में 83 रनों की साझेदारी की. वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान के लिए चहल ने दो विकेट हासिल किये थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version