IPL 2022-RCB Vs SRH: हसरंगा के ‘पंजे’ में फंसी विलियमसन ब्रिगेड, बैंगलोर से झेली 67 रनों से शिकस्त

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की हार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. हैदराबाद को अब रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 67 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी है. एसआरएच की यह लगातार चौथी हार है. आरसीबी ने 192 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में हैदराबाद की टीम 19.2 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गई. हैदराबाद के लिए सर्वाधिक रन राहुल त्रिफाठी (58) ने बनाए. विलियमसन ब्रिगेड को स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने अपने ‘पंजे’ में फंसाया. उन्होंने 4 ओवर में 18 देकर 5 विकेट चटकाए. उनके अलाव जोश हेजलवुड ने 2 जबकि हर्षल पटेल और ग्लेन मैक्सवेस ने एक विकेट झटका

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने निराशाजनक आगाज किया. सलामी बल्लेबाज केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा बगैर खाता खोले ही ग्लेन मैक्सवेल द्वारा डाले गए पहले ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे. अभिषेक ने पारी की पहली गेंद पर कट किया और रन के लिए दौड़ पड़े. दूसरे छोर पर मौजूदा विलियमसन भी निकल पड़े. ऐसे में शाहबाज अहमद ने फुर्ती दिखाते हुए शानदार थ्रो के जरिए गिल्लियां उड़ा दीं और विलियमसन रन आउट हो गए. इसके बाद अभिषेक ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर पुल करने की कोशिश की लेकिन बोल्ड हो गए.

हैदराबाद का तीसरा विकेट एडेन मार्कराम के तौर पर गिरा. अभिषेक के आउट होने के बाद उतरे मार्कराम अपने रंग में नजर नहीं आए. उन्होंने धीमी गति से बैटिंग की. मार्कराम ने 27 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाए. उन्हें स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर अपने जाल में फंसाया. मार्कराम ने सिक्स के लिए स्लॉग स्वीप किया किया लेकिन डीप मिडविकेट पर मौजूद विराट कोहली के हाथों लपके गए. उन्होंने राहुल त्रिपाठी के संग तीसरे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप की.

बैंगलोर को चौथी सफलता निकोलस पूरन के रूप में मिली. पूरन ने कुछ अच्छी शॉट लगाए पर वह बड़ी पारी नहीं खेल सके. उन्होंने 14 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के के दम पर 19 रन जुटाए. उन्हें हसरंगा ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया. हसरंगा ने ऑफ स्टंप की लाइन में गुगली डाली, जिसे पूरन सही से पढ़ नहीं पाए. ऐसे में उन्होंने गलत बल्ला चला दिया और शॉर्ट थर्डमैन पर शाहबाज को कैच थमा दिया. पूरन ने चौथे विकेट के लिए राहुल के साथ 38 रन की साझेदारी की. उनका विकेट 89 के कुल स्कोर पर गिरा.

हैदराबाद को छठा झटका राहुल त्रिपाठी के तौर पर लगा. त्रिपाठी ने मुश्किल हालात में टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 37 गेंदों में 58 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 6 चौके और 2 छक्के मारे. त्रिपाठी को जोश हेजलवुड ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन भेजा. वह पुल करना चाहते थे और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर महिपाल लोमरोर के हाथों लपके गए. हेजलवुड ने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर कार्तिक त्यागी (0) का शिकार किया. कार्तिक भी पुल के लिए गए और रजत पाटीदार को कैच दे दिया.

आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 192 का स्कोर खड़ा किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. बतौर सलामी बल्लेबाज आए विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हो गए. उन्हें स्पिनर जगदीश सुचित ने पहले ओवर की पहली गेंद पर अपना शिकार बनाया. केन विलियसमन का तेज गेंदबाज की जगह स्पिनर से पहला ओवर करवाने का निर्णय सही साबित हुआ. सुचित ने पैरों पर फुलर लेंथ गेंद फेंकी, जिसपर कोहली ने फ्लिक करने का प्रयास किया. हालांकि, कोहली शॉर्ड मिडविकेट से दूर गेंद को नहीं पहुंचा सके और केन विलियसमन के हाथों कैच थमा बैठे.

बैंगलोर का तीसरा विकेट ग्लेन मैक्सवेल के तौर पर गिरा. उन्होंने 24 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 33 रन की पारी खेली. मैक्सवेल 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी का शिकार बने. कंगारू बल्लेबाजी ने गुड लेंथ गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का लगाने के कोशिश की लेकिन एडेन मार्कराम के हाथों में आसान सा कैच थमा दिया. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए फाफ डुप्लेसी के साथ 54 रन की साझेदारी की. मैक्सवेल 159 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे.

आरसीबी को दूसरा झटका रजत पाटीदार के रूप में लगा. कोहली के जाने के बाद आए पाटीदार ने टिककर बल्लेबाजी की लेकिन वह अर्धशतक से चूक गए. उन्होंने 38 गेंदों में 48 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और शानदार छक्के लगाए. पाटीदार को 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर सुचित ने पवेलियन की राह दिखाई. फिफ्टी कंप्लीट करने के लिए छटपटा रहे पाटीदार ने फुल लेंथ गेंद पर स्लॉग किया मगर सही से कनेक्ट नहीं कर पाए और राहुल त्रिपाठी के हाथों लपके गए. उनका विकेट 114 के कुल स्कोर पर गिरा.

सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए कप्तान फाफ डुप्लेसी नाबाद पवेलियन लौटे. उन्होंने अंत तक एक छोर संभाले रखा और 73 रन बनाए. डुप्लेसी ने 50 गेंदों की पारी में 8 चौके और 2 छक्के ठोके. डुप्लेसी और दिनेश कार्तिक ने चौथे विकेट के लिए 33 रन की अटूट साझेदारी की. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद कार्तिक भी नाबाद रहे. उन्होंने 8 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों के जरिए 30 रन जुटाए. कार्तिक ने 20वां ओवर डालने आए फजलहक फारूकी पर लगातार तीन सिक्स जड़ने के अलावा एक चौका जमाया.



मुख्य समाचार

नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई

उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिये नई दिल्ली में कर्तव्य...

विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

सुप्रीमकार्ट ने साल 2024 में दिए ये 5 बड़े फैसले

साल 2024 खत्म होने को है. ईयर एंडर 2024...

Topics

More

    नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई

    उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

    विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

    Related Articles