IPL 2022-MI Vs DC: मुंबई की जीत से बैंगलोर का कटा प्लेऑफ का टिकट, दिल्ली का टूटा सपना

रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने शनिवार को आईपीएल के मौजूदा सीजन के अपने अंतिम लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत से दिल्ली को बड़ा नुकसान हुआ क्योंकि उसका प्लेऑफ का सपना टूट गया.

हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा फायदा हुआ. बैंगलोर ने अब प्लेऑफ का टिकट कटा लिया. इससे प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमें भी तय हो गईं. खास बात है कि बैंगलोर टीम इस मैच में मुंबई इंडियंस का सपोर्ट कर रही थी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने इस तरह जीत से सीजन से विदाई ली.

गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. बैंगलोर टीम तालिका में चौथे स्थान पर रही. उसने 14 में से 8 मैच जीते और 16 अंक हासिल किए. लखनऊ और राजस्थान ने 9-9 मैच जीते जबकि गुजरात ने 14 में से 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की.

खास बात है कि गुजरात और लखनऊ, पहली बार इस लीग में उतरी हैं और अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की.

अब क्वालिफायर-1 में 24 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे जबकि 25 मई को एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत होगी.

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीजन के इस 69वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट पर 159 रन बनाए जिसके बाद मुंबई ने 5 गेंद बाकी रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली को 14 मैचों में 7वीं शिकस्त झेलनी पड़ी और सीजन से उसकी विदाई भी हार से हुई. मुंबई ने 14 मैचों में चौथी जीत दर्ज की. हालांकि मुंबई टीम 10 टीमों की तालिका में सबसे निचले पायदान पर ही रही.

160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बनाए. उन्होंने 35 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 48 रन का योगदान दिया. उनके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 33 गेंदों पर 1 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 37 रन बनाए. ईशान और ब्रेविस ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े.

इसके बाद टिम डेविड ने 34 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 11 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के लगाए. तिलक वर्मा 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 17 गेंद खेलीं और 1 चौका, 1 छक्का लगाते हुए 21 रन बनाए. तिलक और टिम डेविड ने चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की. दिल्ली के एनरिक नॉर्खिया और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव को 1 विकेट मिला.

इससे पहले पेसर बुमराह के 3 विकेट की मदद से मुंबई इंडियंस ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट पर 159 रन पर रोक दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया जिसे सही साबित करते हुए मुंबई के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया.

बुमराह ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए. दिल्ली का स्कोर 8.4 ओवर में चार विकेट पर 50 रन था लेकिन रोवमैन पॉवेल ने 34 गेंद में 43 और कप्तान ऋषभ पंत ने 33 गेंद में 39 रन बनाकर पारी को संभाला.


मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

Topics

More

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

    महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच...

    Related Articles