इंडियन प्रीमियर लीग के फेज-2 का आज शाम 7:30 बजे 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का सामना 2 बार की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ होने जा रहा है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मुकाबले में मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वापसी हो सकती है. बता दें कि इनदोनो ने ही चेन्नई के खिलाफ हुए फेज-2 के पहले मैच भी नहीं खेले थे.
उधर अगर मुंबई इस मुकाबले में जीतती है तो वह पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. अभी अंक तालिका में मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है. वहीं, अगर कोलकाता जीती तो वह नंबर-4 पर काबिज हो जाएगी और मुंबई टॉप-4 से बाहर हो जाएगी.
बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच का ये मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.