क्रिकेट

IPL 2021-MI Vs DC: दिल्ली कैपिटल ने बिगाड़ा मुंबई का खेल, चार विकेट से हराया

0
अक्षर पटेल -आवेश खान

गत उप-विजेता दिल्ली कैपिटल्स ने शारजाह में खेले गए आईपीएल 2021 के 46वें मुकाबले में शनिवार को श्रेयस अय्यर (33*) और रविचंद्रन अश्विन (20*) की बदौलत मुंबई इंडियंस को 5 गेंदें शेष रहते चार विकेट से हरा दिया.

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए. जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. रविचंद्रन अश्विन ने क्रुणाल पांड्या द्वारा किए पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मिडविकेट की दिशा में छक्‍का जड़कर दिल्‍ली की जीत पर मुहर लगाई.

इस जीत के साथ ही दिल्‍ली कैपिटल्‍स के 12 मैचों में 18 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर काबिज है. वहीं मुंबई इंडियंस की मुश्किलें बढ़ गई हैं और 12 मैचों में 10 अंक के साथ वह छठे स्‍थान पर काबिज है. हालांकि, मुंबई इंडियंस के पास अब भी प्‍लेऑफ में पहुंचने का मौका है, लेकिन इसके लिए उसे अन्‍य टीमों के नतीजे और बेहतर रन रेट पर निर्भर रहना होगा. इससे पहले उसे अपने अगले दोनों मुकाबले जीतना ज्‍यादा जरूरी है.

130 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दिल्‍ली कैपिटल्‍स की शुरूआत अच्‍छी नहीं रही. 30 रन के स्‍कोर पर उसके शीर्ष तीन बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ (6), शिखर धवन (8) और स्‍टीव स्मिथ (9) डगआउट लौट चुके थे. कप्‍तान ऋषभ पंत (26) ने कुछ आकर्षक स्‍ट्रोक्‍स खेले, लेकिन जयंत यादव ने उन्‍हें हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराकर दिल्‍ली को चौथा झटका दिया.

इसके बाद अक्षर पटेल (9) और शिमरोन हेटमायर (15) भी जल्‍दी-जल्‍दी डगआउट लौट गए. फिर श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने सातवें विकेट के लिए 39 रन की अविजित साझेदारी करके दिल्‍ली कैपिटल्‍स की जीत पर मुहर लगाई. मुंबई इंडियंस की तरफ से ट्रेंट बोल्‍ट, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, नाथन कूल्‍टर नाइल और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला.

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए. पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत आवेश खान और अक्षर पटेल ने बिगाड़ी. आवेश ने रोहित शर्मा (7) को रबाडा के हाथों कैच आउट कराकर एमआई को पहला झटका दिया. इसके बाद मुंबई को नियमित अंतराल में झटके लगते रहे. अक्षर पटेल ने क्विंटन डी कॉक (19), सूर्यकुमार यादव (33) और सौरभ तिवारी (15) को अपना शिकार बनाया.

दिल्‍ली के तेज गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में मुंबई की रनगति पर लगाम कस के रखी और विकेट भी निकालते गए. आवेश खान और अक्षर पटेल दिल्‍ली के सबसे सफल गेंदबाज रहे. दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए. आवेश ने 4 ओवर में 15 रन देकर तीन जबकि अक्षर ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए. एनरिच नॉर्जे और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version