खेल-खिलाड़ी

IPL 2021, DC vs RR: दिल्ली का प्ले ऑफ में पहुंचना तय, राजस्थान को 33 रनों से हराया

0

अबु धाबी|…. गत उप-विजेता दिल्ली कैपिटल्स ने दमदार प्रदर्शन की बदौलत IPL-2021 के मुकाबले में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स को 33 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम का प्लेऑफ में भी पहुंचना लगभग तय हो गया है.

दिल्ली ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 70 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन ही बना सकी.

मौजूदा सीजन के 10 मैचों में 8वीं जीत के साथ दिल्ली ने अंकतालिका में टॉप पर जगह बना ली. दिल्ली के अब 16 अंक हो गए हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स के 9 मैचों से 14 अंक हैं. वहीं, राजस्थान टीम को 9 मैचों में 5वीं हार झेलनी पड़ी और वह 8 अंकों के साथ छठे नंबर पर है.

155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत खराब रही और उसके दोनों ओपनर मात्र 6 रन के स्कोर तक पैवेलियन लौट गए. लियाम लिविंगस्टोन (1) को पारी के पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर आवेश खान ने विकेट के पीछे कैच कराया दिया. अगले ओवर की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल (5) को एनरिक नॉर्खिया ने पंत के हाथों कैच कराया. डेविड मिलर (7) भी कुछ खास नहीं कर सके और अश्विन के पारी के 5वें ओवर में स्टंप आउट हो गए.

संजू सैमसन एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने अंत तक अपना विकेट नहीं गंवाया. संजू ने 53 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 8 चौके और 1 छक्का जड़ा. उनके अलावा महिपाल लोमरोर (19) ही दहाई का आंकड़ा छू सके. महिपाल को रबाडा ने आवेश खान के हाथों कैच कराया जिन्होंने 24 गेंदों पर 1 छक्का लगाया. रियान पराग ने 2 और राहुल तेवतिया ने 9 रन का योगदान दिया. दिल्ली के लिए नॉर्खिया ने 2 विकेट झटके जबकि आवेश, रबाडा, अश्विन और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version