खेल-खिलाड़ी

IPL 2021, CSK vs MI: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया, टेबल टॉपर बनी ‘धोनी‍ ब्रिगेड’

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 20 रन से मात दी. सीएसके ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन बना सकी.

इस जीत के साथ ही धोनी ब्रिगेड आईपीएल 2021 की अंक तालिका में नंबर-1 बन गई है.

157 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मुंबई को बल्‍लेबाजों ने काफी निराश किया. क्विंटन डी कॉक (17), अनमोलप्रीत सिंह (16), सूर्यकुमार यादव (3), इशान किशन (11), किरोन पोलार्ड (15) और क्रुणाल पांड्या (4) सस्‍ते में आउट हुए. सौरभ तिवारी (50*) एक छोर पर टिके रहे, लेकिन टीम को मैच नहीं जिता सके. एड‍म मिलने (15) और राहुल चाहर (0) से किसी कमाल की उम्‍मीद नहीं थी.

सीएसके की तरफ से सबसे सफल ड्वेन ब्रावो रहे, जिन्‍होंने तीन विकेट झटके. दीपक चाहर को दो सफलता मिली. जोश हेजलवुड और शार्दुल ठाकुर के खाते में एक-एक विकेट आया.

रुतुराज गायकवाड़ (88* रन, 58 गेंदें, 9 चौके, 4 छक्‍के) की उम्‍दा पारी की बदौलत चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने रविवार को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के सामने 157 रन का लक्ष्‍य रखा है.

सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए. सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया.

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्‍ट और एड‍म मिलने ने सीएसके की शुरूआत बिगाड़ते हुए केवल 24 रन पर उसके 4 विकेट गिरा दिए थे. इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा (26) ने पांचवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्‍कोर 100 रन के पार पहुंचाया.

फिर ड्वेन ब्रावो (23) ने केवल 8 गेंदों में तीन छक्‍के की मदद से 23 रन बनाए. गायकवाड़ की उम्‍दा पारी की बदौलत सीएसके ने सम्‍मानजनक स्‍कोर बनाया. मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्‍ट, एडम मिलने और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए.

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी ने रविवार को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है.

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम आईपीएल 2021 की अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर काबिज है. मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2021 की अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर है. सीएसके ने सात में पांच मैच जीते हैं. एमआई ने सात में से चार मैच जीते हैं.

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2021 में आखिरी मुकाबला 1 मई 2021 को खेला गया था. सीएसके ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियंस ने आखिरी गेंद पर चार विकेट से मैच जीत लिया था. मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए थे. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की कोशिश इस मैच का बदला लेने की होगी.

दोनों टीमों की प्‍लेइंग XI इस प्रकार है
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स –
फाफ डु प्‍लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, एमएस धोनी (कप्‍तान), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।

मुंबई इंडियंस – क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, किरोन पोलार्ड (कप्‍तान), क्रुणाल पांड्या, एडम मिलने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्‍ट।

Exit mobile version