भारत में पंजाब सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश हुई है। बता दे कि बीती रात पठानकोठ और अमृतसर सेक्टर में बीएसएफ के जवानों द्वारा तीन जगह पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है।
हालांकि पठानकोठ सीमा पर बीएसएफ की 121 बटालियन द्वारा रात सीमा चौकी फरईपुर के सामने पाकिस्तान की जलाला चौकी के पास घुसपैठिए दिखाई दिए। बीएसएफ जवानों की फायरिंग के बाद घुसपैठिए पाकिस्तान की सीमा की ओर भाग गए।
वहीं अमृतसर की सीमा चौकी दाओक में देर रात करीब 10 बजे ड्रोन दिखाई दिया, जिसे बीएसएफ जवानों ने मार गिराया। इसके अलावा अमृतसर की ही पंजग्राई सीमा चौकी में भी रात को ड्रोन की एक्टिविटी दिखाई दी, जिस पर जवानों ने फायरिंग की, उसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया।
साथ ही पाकिस्तान की सीमा से लगे पंजाब के इन तीन इलाकों में बीएसएफ के जवान सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं। मौसम बदलने की वजह से रात कई जगह कोहरे की वजह से विजिबिलिट काम थी, इसलिए अभी भी खोजबीन जारी है।