भारत को पीछे छोड़ते हुए इंडोनेशिया एशिया में कोरोना का नया गढ़ बना

जकार्ता|….. भारत में पहली बार मिले कोरोना वायरस के डेल्‍टा वेरिएंट ने अब इंडोनेशिया में तबाही मचा रखी है. भारत को पीछे छोड़ते हुए इंडोनेशिया एशिया में कोरोना का नया गढ़ बन गया है.

इंडोनेशिया में लगातार दो दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े 40 हजार को पार कर रहे हैं. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि डेल्‍टा वेरिएंट अब जावा की घनी की आबादी से निकलकर अन्‍य इलाकों में बहुत तेजी से फैल रहा है.

जापानी अखबार निक्‍केई एशिया के मुताबिक इंडोनेशिया में मंगलवार को कोरोना वायरस के 47,899 नए मामले सामने आए. इंडोनेशिया के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बूदी सादिकिन ने कहा कि देशभर में अभी भी कई अस्‍पतालों में बेड खाली हैं, लेकिन डेल्‍टा वेरिएंट के प्रकोप की वजह से कई प्रांतों में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत ज्‍यादा हैं.

इंडोनेशिया में कोरोना महामारी के बीच इन दिनों ऑक्‍सीजन की भारी कमी हो गई है. भारत की तरह से इंडोनेशिया में भी ऑक्‍सीजन के लिए लंबी-लंबी लाइन लग रही है. हालात इतने खराब हैं कि ऑक्‍सीजन की आस में लोगों की घरों में ही मौत हो जा रही है.

बूदी ने कहा, ‘डेल्‍टा वेरिएंट अभी जावा तक सीमित है लेकिन अब हम इसके मामले लामपुंग, पूर्वी कालीमांतन, दक्षिणी सुमात्रा जैसे अन्‍य इलाकों में भी फैल रहे हैं. हमने इन इलाकों में अपनी निगरानी बढ़ा दी है.’

हालांकि अगर कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्‍या की बात करें तो अभी भी एशिया में भारत में कोरोना के मामले सबसे ज्‍यादा हैं. भारत में अब तक 4 लाख 10 हजार लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं. इसके बाद इंडोनेशिया का नंबर आता है जहां 68 हजार लोगों की जान गई है.

अमेरिका की करीब 49% आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुकी है, वहीं 77% आबादी को कम से कम एक डोज लगा है. इसके बाद भी आधे राज्यों में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. कैलिफोर्निया, टेक्सास, न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा में सबसे ज्यादा नए केस मिले हैं. 80% नए मामलों में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को वजह बताया जा रहा है.

दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. बीते दिन दुनिया में 5 लाख 8 हजार 152 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान 4 लाख 7 हजार 867 लोगों ने महामारी को मात दी और 8,102 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई.

नए संक्रमितों का आंकड़ा पिछले 45 दिनों में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 29 मई को 5.01 लाख लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.


मुख्य समाचार

वक्फ बोर्ड के कहां कितनी जमीन, केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने दिए सटीक आकड़े

राज्यसभा में गुरुवार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन...

विशेष रिपोर्ट: उच्च न्यायालय में यूसीसी याचिकाओं पर उत्तराखंड सरकार की मुख्य दलीलें

​उत्तराखंड सरकार ने उच्च न्यायालय में समान नागरिक संहिता...

मार्क जुकरबर्ग के ‘चीन कनेक्शन’ की जांच शुरू, पूर्व कर्मचारी के दावों से बढ़ा विवाद

​फेसबुक के संस्थापक और मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी...

Topics

More

    वक्फ बोर्ड के कहां कितनी जमीन, केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने दिए सटीक आकड़े

    राज्यसभा में गुरुवार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन...

    आंध्र प्रदेश में नारा लोकेश ने रखी रिलायंस के ₹139 करोड़ के CBG प्लांट की आधारशिला

    आंध्र प्रदेश के आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री नारा लोकेश...

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड पहुंचे, 6वें BIMSTEC शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक...

    ग्रीस के पास प्रवासी नौका पलटी, दो बच्चों सहित चार की मौत

    ​ग्रीस के लेसबोस द्वीप के पास एक प्रवासी नौका...

    कर्नाटक हाईकोर्ट ने ईडी को MUDA घोटाले की जांच जारी रखने की अनुमति दी

    कर्नाटक उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मैसूर...

    Related Articles