रवि शास्त्री के जाते ही विराट का घटा कद, बीसीसीआई ने छीनी वनडे की कप्तानी

पिछले दिनों कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हुआ है. उनकी जगह राहुल द्रविड़ टीम के नए कोच बने हैं. शास्त्री के जाते ही कोहली का कद घटने लगा है.

विराट कोहली को बीसीसीआई की ओर से जोरदार झटका मिला है. उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ने की बात कही थी.

तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा को टी20 के बाद वनडे टीम की कमान भी दी जा सकती है. बुधवार को बीसीसीआई की ओर से रोहित को नया वनडे कप्तान बना दिया गया. यानी कोहली अब सिर्फ टेस्ट के कप्तान रहेंगे.

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन तीनों फॉर्मेट में संतोषजनक रहा था. लेकिन इस दौरान टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी थी. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में और 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम को हार मिली.

पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 से ही टीम बाहर हो गई थी.

विराट कोहली के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्हाेंने 95 मैच में टीम की कप्तानी की है. 65 में उन्हें जीत मिली है जबकि 27 में हार. यानी उन्होंने 68 फीसदी मुकाबले जीते हैं. वहीं रोहित शर्मा पहले भी वनडे की कप्तानी समय-समय पर करते रहे हैं.

उन्हाेंने 10 में से 8 मुकाबले जीते हैं और 2 हारे हैं. यानी 80 फीसदी मैच जीते. टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो कोहली ने 50 में से 30 मैच जीते हैं. यानी 60 फीसदी. वहीं रोहित ने 22 में 18 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले जीते हैं. यानी 82 फीसदी. यानी दाेनों ही फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड कोहली से बेहतर है.

रोहित शर्मा इंटरनेशनल के अलावा आईपीएल में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया है.

दूसरी ओर विराट कोहली अब तक बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान आईपीएल का खिताब नहीं जीत सके हैं. उन्होंने आईपीएल टीम रॉयल चैलेंर्ज बैंगलोर की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं. वे मौजूदा सीजन से नए कप्तान के अंडर में खेलेंगे.

मुख्य समाचार

नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई

उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिये नई दिल्ली में कर्तव्य...

विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

सुप्रीमकार्ट ने साल 2024 में दिए ये 5 बड़े फैसले

साल 2024 खत्म होने को है. ईयर एंडर 2024...

Topics

More

    नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई

    उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

    विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

    Related Articles