टोक्यो|….भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने रविवार को ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीन की हे बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से मात दी. इस जीत के साथ वह ओलंपिक खेलों में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी बन गईं.
सिंधु ने 2016 में रियो में खेले गए ओलंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था. उनके अलावा बैडमिंटन में दिग्गज साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
बिंग जियाओ के खिलाफ मुकाबले में सिंधु ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और पहले गेम में 11-8 की बढ़त बनाई. इसके बाद बढ़त को 16-10, 19-12 किया और पहला गेम 21-13 से जीत लिया. दूसरे गेम में भी भारतीय शटलर ने अच्छी शुरुआत की और देखते ही देखते 5-2 की बढ़त बना ली. बिंग जियाओ पहला गेम हारने के बाद कुछ दबाव में नजर आईं जिससे उनके शॉट बाहर भी पड़े.
हैदराबाद की 26 साल की शटलर सिंधु के खिलाफ दूसरे गेम में बिंग जियाओ ने वापसी की भी कोशिशें की और स्कोर 6-8 किया. सिंधु ने हालांकि कम गलतियां करते हुए बढ़त को बरकरार रखा और स्कोर 11-8 कर दिया.
बिंग जियाओ ने फिर 11-11 से बराबरी की लेकिन वर्ल्ड चैंपियन सिंधु ने 16-13 से बढ़त ली और फिर 21-15 से गेम जीतकर मेडल पर कब्जा जमाया. टोक्यो ओलंपिक में यह भारत का दूसरा पदक है. इससे पहले वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत का पदकों का खाता खोला था.
2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वालीं सिंधु इससे पहले सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से हार गई थीं. उस हार से वह फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं और गोल्ड जीतने की रेस से बाहर हो गई थीं. सिंधु को पहले दुनिया की नंबर-1 शटलर ताई जु यिंग ने सीधे गेमों में हराया था.
सेमीफाइनल में सिंधु और ताई जु के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा रही थी लेकिन भारतीय शटलर सीधे गेमों में हार गईं. पहले गेम में दोनों के बीच सांस रोक देने वाला मुकाबला हुआ, जिसमें 18 प्वाइंट तक दोनों खिलाड़ी बराबरी पर थीं. इसके बाद ताई जु ने लगातार 3 प्वाइंट जीतकर पहला सेट अपने नाम कर लिया.
दूसरे गेम में सिंधु उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकीं. इसकी एक वजह यह भी रही कि जब ताई जु ने शुरुआती बढ़त बना ली तो सिंधु प्वाइंट जीतने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने लगीं. इस प्रयास में उनकी गलतियां भी बढ़ गईं, जिसका पूरा फायदा ताई जु को मिला और उन्होंने यह गेम 21-12 से जीत लिया.