भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज मिताली राज ने 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर अपने करियर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान मिताली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे मैच के दौरान मिताली ने ये उपलब्धि हासिल की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए कप्तान राज ने 50 गेंदो पर पांच मैचों की मदद से 36 रनों की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने अपने 10,000 रन भी पूरे किए.
महिला क्रिकेट में राज के अलावा 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का कीर्तिमान केवल इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर चार्लेट एडवर्ड्स ने बनाया है. एडवर्ड्स ने 309 मैचों में 67 अर्शतक और 13 शतकों की मदद से 10,273 रन बनाए थे.
वहीं मिताली ने अब तक खेले 311 मैचों में 75 अर्धशतकों और 8 शतकों के साथ 10,001 रन बना लिए हैं. महिला क्रिकेट में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरा नाम न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स का है, जिन्होंने 247 मैचों में 7849 रन बनाए हैं. यानि कि कोई और खिलाड़ी मिताली के आंकड़ों के आसपास भी नहीं है.