इजरायल में चल रहे 70वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत की हरनाज संधू ने बाजी मारी है. उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है. 21 साल की हरनाज ने विभिन्न देशों और क्षेत्रों की 79 अन्य प्रतियोगियों को हराकर यह मुकाम हासिल किया है. इससे पहले साल 2000 में एक्ट्रेस लारा दत्ता यह ताज जीती थीं. वह मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली हैं.
हरनाज की जीत की खबर मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई. जिसमें हरनाज को ताज पहनाने का वीडियो साझा किया गया है. क्लिप में कैप्शन दिया गया, “नई मिस यूनिवर्स है…इंडिया.”. इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में उपविजेता मिस पराग्वे नादिया फरेरा और दूसरी उपविजेता मिस दक्षिण अफ्रीका लालेला मसवाने बनीं.
करियर
हरनाज एक मॉडल, डांसर, एक्ट्रेस हैं. उन्होंने पंजाबी फिल्मों में अपना करियर शुरू किया. उन्होंने “यारा दिया पू बरन” और “बाई जी कुट्टंगे” में काम किया है. हरनाज ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. तब उनकी उम्र काफी कम थी. उन्होंने कई फैशन इवेंट और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है.
हरनाज मिस चंडीगढ रह चुकी हैं. उन्होंने ये खिताब साल 2017 में जीता था. इसी साल उन्हें मिस चंडीगढ टाइम्सफ्रेश फेस के खिताब से भी नवाजा गया था. इसके बाद वह मिस मैक इमर्जिंग स्टार इंडिया में गईं. उन्होंने मिस फेमिन में भी भाग लिया था.
हरनाज़ संधू वर्तमान में लोक प्रशासन में मास्टर डिग्री कर रही हैं. हरनाज अपने माता-पिता के साथ देश को भी गौरवान्वित कराना चाहती हैं. उनकी स्कूलिंग चंडीगढ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से हुई है. जबकि पोस्ट ग्रेजुएट उन्होंने वहां के एक गर्ल्स कॉलेज से किया.