देश में कोरोना वायरस के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 78 हजार 761 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले एक दिन में 948 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 35 लाख 42 हजार 733 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 7 लाख 65 हजार 302 एक्टिव केस हैं जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 63 हजार 498 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 27 लाख 13 हजार 933 लोग रिकवर हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र दिखाई दे रहा है. महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 16,867 नए मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 7,64,281 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 24,103 हो गई है. राज्य में एक दिन में 328 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में अभी 1,85,131 लोग वायरस से संक्रमित हैं. इस बीच स्वस्थ होने के बाद 11,541 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 5,54,711 हो गई है.
मुंबई में 1,432 नए केस आए सामने, 31 की मौत
मुंबई में दिन में संक्रमण के 1,432 नए मामले सामने आए है जबकि 31 मरीजों की मौत हो गई है. शहर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,43,389 तक पहुंच गई है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7,596 हो गया है. उन्होंने कहा कि मुंबई में अभी 19,971 लोग वायरस से संक्रमित हैं. पुणे शहर में शनिवार को 1,972 नए मामले सामने आए और 32 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 40,12,059 परीक्षण किए गए हैं.
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,954 नए मामले सामने आने के साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,71,366 तक पहुंच गई है. अगस्त में अब तक एक दिन में सामने आने वाला यह सर्वाधिक आंकड़ा है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 15 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से अब तक 4,404 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके मुताबिक, दिल्ली में वर्तमान में 14,040 मरीज उपचाराधीन हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 13 और मौत हुईं जिन्हें मिला कर राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1030 हो गई है. इसके साथ ही 1407 नये संक्रमित मिलने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 78,777 हो गई, जिनमें से 14,776 रोगी उपचाराधीन हैं. राज्य में 13 जिन संक्रमितों की मौत हुई है उसमें जयपुर, कोटा और जोधपुर में दो दो, अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर, दौसा, धौलपुर, उदयपुर तथा सिरोही में एक एक और संक्रमित की मौत दर्ज की गई.
केरल में शनिवार को कोविड-19 के 2,397 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले 71,700 पहुंच गए हैं. वहीं संक्रमण से छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 280 पहुंच गई है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि राज्य में शनिवार को सर्वाधिक 2,225 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक कुल 48,083 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं.राज्य में फिलहाल 23,277 लोगों का इलाज चल रहा है.
India’s #COVID19 case tally crosses 35 lakh mark with a spike of 78,761 new cases & 948 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 30, 2020
COVID-19 case tally in the country stands at 35,42,734 including 7,65,302 active cases, 27,13,934 cured/discharged/migrated & 63,498 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/Nx66Q72yQp