ताजा हलचल

देश में 24 घंटे में कोरोना के 60,975 नए मामले, कोविड-19 मरीजों की संख्या 31 लाख के पार

सांकेतिक फोटो

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 60,975 मामले सामने आए हैं जबकि 848 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमण की संख्या बढ़कर 31 लाख को पार कर गई है. देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 31,67,324 हो गई है.

इनमें से 7,04,348 एक्टिव केस हैं जबकि 24,04,585 लोगों को उपचार के बाद या तो ठीक या डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना से अब तक देश में 58,390 लोगों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश में अब तक 3.5 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोविड-19 की जांच हो चुकी है. मंत्रालय का कहना है कि वह अपनी ‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’ रणनीति का गंभीरता से पालन कर रहा है.

Exit mobile version