INDvSA-2nd ODI: भारतीय महिला टीम ने जीता दूसरे वनडे, स्मृति मंधाना ने खेली आतिशी पारी

लखनऊ| दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे में 8 विकेट से शिकस्त का सामना करने वाली भारतीय महिला टीम ने दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी की है. मंगलवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गया दूसरा वनडे भारतीय टीम ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है.

इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और दक्षिण अफ्रीका को 41 ओवर में 157 रन पर समेट दिया. जवाब में भारत ने 28.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर धमाकेदार जीत दर्ज कर ली.

छोटे लक्ष्य का पीछा करने हुए भारत ने निराशाजनक आगाज किया. पारी का आगाज करने आईं जेमिमा रोड्रिगेज पांचवें ओवर में ही शबनम इस्माइल का शिकार बन गईं. उन्होंने 20 गेंदों में 1 चौके के जरिए 9 सिर्फ 9 रन बनाए. उनके जाने के बाद ओपनर स्मृति मंधाना खूंटा गाड़कर खड़ी हो गईं.

उनके आतिशी पारी के तूफान में दक्षिण अफ्रीका की टीम टिक नहीं पाई. मंधाना ने दूसरे विकेट के लिए पूनम राउत के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रन की अविजित साझेदारी की और टीम को जिताकर लौटीं. मंधाना ने 64 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों के दम पर नाबाद 80 रन बनाए. वहीं, राउत 89 गेंदों में 8 चौकों की बदौलत 62 रन बनाकर नाबाद रहीं.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लारा गुडॉल ने सर्वाधिक रन बनाए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज लिजली ली (4) और लॉरा वॉलवार्ट (9) ने छठे ओवर तक सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया.

इसके बाद कप्तान सुने लुस (36) और लारा गुडॉल (49) ने मोर्चा संभाला. लगा कि अफ्रीकी टीम की पारी संभल गई, लेकिन दोनों के तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़ने के बाद यह साझेदारी 21वें ओवर में टूट गई. लुस के आउट होते ही नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे.

दक्षिण अफ्रीका की खस्ता हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके सिर्फ पांच बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंच सके. मिगनॉन डु प्रीज (11) 27वें ओवर में पवेलियन लौटीं तो गुडॉल ने 34वें ओवर में अपना विकेट खोया. वहीं, मारिजान कैप (10), नडीन डि क्लर्क (8), शबनम इस्माइल (0), टी चैटी (12) और नॉकुलुलेको मलाबा (0) भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आईं और ज्यादा कुछ नहीं कर पाईं.

भारत के लिए झूलन गोस्वामी ने चार विकेट, राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीन, मानसी जोशी ने दो और हरमनप्रीत कौर ने एक विकेट चटकाया.

मुख्य समाचार

कांग्रेस के इस रवैये को लेकर प्रणब मुखर्जी की बेटी ने जताई नाराजगी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने...

राशिफल 28-12-2024: आज शनिदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष: परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. किसी परेशानी में पड़ सकते...

Topics

More

    कांग्रेस के इस रवैये को लेकर प्रणब मुखर्जी की बेटी ने जताई नाराजगी

    पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने...

    राशिफल 28-12-2024: आज शनिदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष: परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. किसी परेशानी में पड़ सकते...

    Related Articles