येरूशलम|…. इजरायल और फलस्तीन के बीच संघर्ष तेज होता जा रहा है. गाजा पर नियंत्रण रखने वाले हमास की तरफ से इजरायल के दक्षिण इलाकों को निशाना बनाकर किए गए रॉकेट हमलों में एक भारतीय सहित दो महिलाएं मारी गई हैं.
जबकि दर्जन भर लोग घायल हुए हैं. हमले में मारी गई भारतीय महिला की पहचान केरल के इदुक्की जिले की सौम्या संतोष (30) के रूप में हुई है. सौम्या इजारयल में केयरटेकर का काम करती थी. रिपोर्टों के मुताबिक हमास की ओर से दागे गए मोर्टार हमले की चपेट में आने से सौम्या की जान गई.
अदिमाली के समीप कांजीरमथानम की रहने वाली सौम्या गाजा स्ट्रिप में एश्केलॉन के एक घर में केयरटेकर का काम कर रही थी. हमास के हमले में सौम्या सहित दो महिलाओं की जान गई है. यह हमला शाम के करीब साढ़े पांच बजे के करीब हुआ. सौम्या पिछले सात वर्षों से इजरायल में काम कर रही थी. वह पिछली बार अपने परिवार से मिलने के लिए 2017 में भारत आई थी.
हमास और इजरायल के बीच सोमवार शाम से संघर्ष तेज हो गया है. हमास ने इजरायल को निशाना बनाते हुए सैकड़ों रॉकेट दागे हैं जबकि इजरायल ने हवाई हमलों के जरिए उसे जवाब दिया है. मंगलवार को हमास ने कहा कि उसने पांच मिनट के अंदर इजरायल की तरफ 137 रॉकेट दागे. इसके दो घंटे बाद एक अन्य हमले में दो महिलाएं मारी गईं.
‘द टाइम्स ऑफ इजरायल’ की रिपोर्ट के मुताबिक रॉकेट हमले के समय आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम बैटरी में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई जिसके चलते यह डिफेंस सिस्टम कुछ रॉकेटों को इंटरसेप्ट करने से चूक गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तकनीकी खामी की वजह से रॉकेट तटवर्ती शहर की तरफ गिरे होंगे जिसमें दो महिलाओं की जान गई. हमास की तरफ से जारी हमलों को देखते हुए इजरायल के डिफेंस फोर्स ने लोगों से सुरक्षित इलाकों में रहने के लिए कहा है.
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम से मंगलवार दोपहर तक हमास ने इजरायल की तरफ 630 रॉकेट दागे हैं. सेना के मुताबिक इनमें से 200 रॉकेट्स को डोम मिसाइल डिफेंस बैटरीज ने इंटरसेप्ट किया जबकि 150 के करीब रॉकेट अपने निशाने से चूकते हुए गाजा स्ट्रिप के भीतरी इलाके में गिरे. इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल से संयम बरतने और गाजा में कम बल का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है.