डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपये में दर्ज हुई ताबड़तोड़ बढ़त

डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपये में आज यानी 30 अगस्‍त 2021 को ताबड़तोड़ बढ़त दर्ज की गई है. आज रुपया डॉलर के मुकाबले 40 पैसे की जबरदस्‍त मजबूती के साथ बंद हुआ है. भारतीय मुद्रा को घरेलू इक्विटीज के मजबूत रुख और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से समर्थन मिला.

इंटरबैंक फॉरेन एक्‍सचेंज मार्केट में आज सुबह रुपया डॉलर के मुकाबले 73.46 के मजबूत स्तर पर खुला था. इसके बाद दिन भर 73.54 से लेकर 73.21 के बीच कारोबार करता रहा. अंत में घरेलू मुद्रा कल के मुकाबले बेहतरीन बढ़त के साथ 73.29 के स्‍तर पर बंद हुई.

रुपया पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 73.96 के स्‍तर पर बंद हुआ था. रुपये में लगातार तीन सत्र से मजबूती का रुख जारी है. इन तीन सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 95 पैसे मजबूत हुआ है.

आज 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की तुलनात्मक स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 92.68 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के रिसर्च एनालिस्‍ट दिलीप परमार ने कहा कि भारतीय रुपया में शुक्रवार को दर्ज हुई मजबूती का सिलसिला आज भी बरकरार रहा. इससे रुपया एशियाई मुद्राओं में दूसरी सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाली करेंसी रही.

कच्चे तेल की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई है. ग्‍लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत में 0.22 फीसदी की कमी दर्ज की गई. आज ब्रेंट क्रूड की कीमत 72.54 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई. भारतीय शेयर बाजार में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 765.04 अंक की तेजी के साथ 56,889.76 पर बंद हुआ.

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का संवेदी सूचकां‍क निफ्टी 225.85 अंक यानी 1.35 फीसदी की तेजी के साथ 16,931.05 के स्‍तर पर बंद हुआ. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में मुनाफावसूली की. उन्होंने इस दिन 778.75 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी.

साभार-न्यूज 18

मुख्य समाचार

देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

Topics

More

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    Related Articles