रेलवे आज से चलाने जा रहा है 4 शताब्दी और एक दुरंतो समेत कई ट्रेनें! देखें रूट और टाइम टेबल की पूरी लिस्ट

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है. कोरोनावायरस महामारी के इस समय में यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए आज (10 अप्रैल) से कई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है.

इनमें चार शताब्दी ट्रेनें और एक दुरंतो स्पेशल ट्रेन और एक हमसफर ट्रेन शुरू करने है. उत्तर रेलवे ने 10 अप्रैल यानी कल से शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और हमसफर ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू करने की तैयारी में है. इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की. यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा.

इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति होगी. गोयल ने कहा कि चार शताब्दी एक्सप्रेस और एक जोड़ी हमसफर और दुरंतो में से प्रत्येक 10 अप्रैल से सेवाएं शुरू करेगी.

इनमें नई दिल्ली-अमृतसर (डेली), नई दिल्ली-अमृतसर (वीकली), चंडीगढ़-दिल्ली (हफ्ते में 6 दिन), नई दिल्ली-दौराई (डेली) शामिल हैं. इसके अलावा सप्ताह में तीन दिन दुरंतो स्पेशल सराय रोहिल्ला, दिल्ली-जम्मू तवी के बीच चलेगी. बता दें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने पहले ही 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेनों की सेवाएं शुरू कर दी हैं.

ये हैं रूट और टाइम टेबल की पूरी लिस्ट

— 02013/14 नई दिल्ली से अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल. ट्रेन प्रतिदिन संचालित होगी. यह ट्रेन कल से डेली नई दिल्ली से शाम 16.30 बजे रवाना होगी और रात 22.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वहीं, अमृतसर से यह 4.55 बजे खुलेगी और 11.02 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन अगली सूचना तक चलेगी.

— 04051/52 नई दिल्ली से दौराई शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल. ट्रेन प्रतिदिन संचालित होगी. नई दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 6.10 बजे चलेगी और 13.15 बजे दौरान पहुंचेगी. इसी तरह दौराई से ट्रेन 15.15 बजे चलेगी और 22.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. सफर के दौरान ट्रेन दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर जं., बांदिकुई जं., गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ़ और अजमेर जंक्शन रुकेगी. इसमें एक्सक्यूटिव एसी चेयर कार और AC चेयर कार होंगे.

— 04053/54 नई दिल्ली से अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल. ट्रेन गुरुवार को ही संचालित होगी. ट्रेन नंबर 04053/04054 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस 15 अप्रैल से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 7:20 बजे चलकर उसी दिन दोपहर 1:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04054 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी 16.50 बजे खुलेगी और 22.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

— 02046/45 चंडीगढ़ से नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल. ट्रेन बुधवार को छोड़कर दैनिक रूप से संचालित होगी.

— 02265/66 दिल्ली सराय रोहिल्ला से जम्मू तवी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल. ट्रेन सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, रविवार या बुधवार और शनिवार को संचालित होगी. ट्रेन नंबर 02265 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूत वी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल 11 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 22.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7:15 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. वापसी में 12 अप्रैल से 02266 जम्मू तवी से प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को 19:15 बजे चलेगी और 3.55 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर और स्लिपर कोच होंगे.


मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    Related Articles