आज से शुरू हो रहा है इस विशेष ट्रेन का संचालन, जानिए रूट्स

कोविड 19 के असर से रेलवे भी अछूता नहीं रहा है. काफी समय तक रेल सेवाएं पूरी तरह बंद रही लेकिन धीरे- धीरे सेवाओं को शुरू किया और ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा हुआ. अब रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए फिर से सुपरफास्ट रेल सेवा को संचालित करने का निर्णय लिया जिसकी जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हज़रत निज़ामुद्दीन, दिल्ली तथा सिकंदराबाद, तेलंगाना के बीच यात्रियों की सुविधा के लिये साप्ताहिक, राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुरु की जा रही है.

4 अप्रैल से चलने वाली यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को दिल्ली से, तथा बुधवार को सिकंदराबाद से चलेगी.’ हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद के बीच साप्ताहिक ट्रेन हर रविवार को 4 अप्रैल से अगले आदेश तक और सिकंदराबाद से हर बुधवार को 7 अप्रैल 2021 से चलेगी. ये विशेष ट्रेन दोनों तरफ से आते-जाते हुए भोपाल, झांसी, नागपुर, काजीपेठ और बल्लारशाह स्टेशनों पर रुकेगी.

आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान जब लॉकडाउन लगा था तो रेलवे की पैसेंजर सेवाएं पूरी तरह बंद थी जबकि माल ढुलाई वाली सेवाए जारी रही थीं. कोविड की चुनौतियों के बावजूद भी भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई के एक नए कीर्तिमान के साथ वित्त वर्ष 2020-21 का समापन किया है.

वित्त वर्ष 2020-21 के अंतिम माह में भारतीय रेलवे ने 1232.63 मिलियन टन माल की ढुलाई करके पिछले वर्ष की इसी अवधि की ढुलाई को पीछे छोड़ दिया है जो 1209.32 मिलियन टन थी और यह 1.93 प्रतिशत अधिक की वृद्धि दर्शाता है.

इसके अलावा भारतीय रेलवे ने पिछले सर्वश्रेष्ठ 42 की तुलना में 2020-21 के दौरान रिकॉर्ड 56 टीएसएस (ट्रैक्शन सब स्टेशन) बनाए हैं. कोविड महामारी के बावजूद इसमें 33 फीसदी का सुधार है. पिछले सात वर्षों के दौरान कुल 201 ट्रैक्शन सब स्टेशन बनाए गए हैं.



मुख्य समाचार

राशिफल 24-11-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष (Aries)-:आज आपको अपनी स्किल्स और मेहनत के दम...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles