ताजा हलचल

कल से पोस्ट ऑफिस बदल देगा एटीएम कार्ड और ट्रांजैक्शन से जुड़े ये नियम, जानें नए नियम

0
सांकेतिक फोटो

अगर आपका भी खाता है पोस्ट ऑफिस तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है. बता दें कि पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट है जुड़े नियमों में बदलाव हो गया है. ये नए नियम 1 अक्टूबर 2021 यानी कल से लागू होने जा रहे हैं. 1 अक्टूबर से एटीएम कार्ड पर लगने वाले चार्जेज में बदलाव होने जा रहा है. पोस्ट ऑफिस ने एक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी है.

विभाग ने एक महीने में एटीएम पर किए जाने वाले वित्तीय और गैर वित्तीय ट्रांजैक्शन को लिमिटेड कर दिया है. आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर लगने वाले नए चार्जेज के बारे में.

1. पोस्ट ऑफिस के नए एटीएम चार्ज
1 अक्टूबर से पोस्ट ऑफिस के एटीएम/डेबिट कार्ड का सालाना मेनटेनेंस चार्ज 125 रुपये +जीएसटी होगा. आपको बता दें कि ये चार्जेज 1 अक्टूबर 2021 से लेकर 30 सितंबर 2022 तक लागू रहेंगे.

2. एसएमएस अलर्ट के लिए लेगा इतना चार्ज
इंडिया पोस्ट अब अपने ग्राहकों को भेजे गए एसएमएस अलर्ट के लिए 12 रुपये + जीएसटी चार्ज वसूलेगा.

3. एटीएम खोने पर देना होगा इतना चार्ज
अगर आप पोस्ट ऑफिस के एटीएम यूज करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. एक अक्टूबर के बाद अगर आपका एटीएम खो गया तो दूसरे डेबिड कार्ड लेने के लिए 300 रुपए + जीएसटी चार्ज देना होगा. वहीं, अगर एटीएम पिन खो जाता है तो दूसरा पिन के लिए भी चार्ज देना होगा. इसके लिए ग्राहकों को 50 रुपये +जीएसटी चार्ज देना होगा.

4. मिनिमम बैलेंस
ग्राहक को मिनिमम बैलेंस भी मेंटेन करना जरूरी होगा. सेविंग्स अकाउंट में बैलेंस की कमी की वजह से एटीएम या पीओएस ट्रांजैक्शन से इनकार कर दिया जाता है, तो ग्राहक को उसके लिए भी 20 रुपये +जीएसटी का भुगतान करना होगा.

5. फ्री ट्रांजैक्शन की संख्या भी हुई सीमित
नए नियमों के मुताबिक, बेसिक सेविंग अकाउंट में एक महीने में 5 बार ट्रांजैक्शन करने पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा. इसके बाद पैसे निकालने पर ट्रांजैक्शन पर 10 रुपये के साथ जीएसटी चार्ज लिया जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version