हॉकी विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद मुख्य कोच ग्राहम रीड ने दिया इस्तीफा

भुवनेश्वर| हॉकी विश्व कप में 48 साल से चल रहे सूखे खत्म करने में नाकाम रही भारतीय टीम के हेड कोच ग्राहम रीड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. भारतीय टीम क्रॉसओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करने में नाकाम रही थी. इसके बाद उसने 15वें विश्व कप अपने सफर का अंत साझे रूप से नौंवे पायदान पर रहते हुए किया.

ग्राहम रीड ने विश्व कप 2023 के संपन्न होने के बाद दिया है. उनका ये फैसला टीम इंडिया के लिए झटका है क्योंकि वो साल 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए टीम के साथ नहीं होंगे. ग्राहम रीड ने हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की को अपना इस्तीफा सौंपा.

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ने सचिव भोला नाथ सिंह के साथ टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ मुलाकात करके टीम के खराब प्रदर्शन की वजह जानने की कोशिश की और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की.

एनालिटिकल कोच और साइंटिफिक एडवाइजर ने भी दिया इस्तीफाटीम के एनालिटिकल कोच ग्रेग क्लार्क और साइंटिफिक एडवाइजर मिचेल डेविड पेंपबर्टन ने भी सोमवार सुबह अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने वाले तीनों सदस्य अपना नोटिस सर्व करेंगे और इसके बाद उन्हें रिलीव किया जाएगा. रीड और मौजूदा सपोर्ट स्टाफ की देखरेख में भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था.

मुख्य समाचार

‘ब्वारी गांव’ के रूप में चर्चित हो रहा है चिन्यालीसौड़ ब्लॉक का मथोली गांव

उत्तरकाशी जनपद में पयर्टकों का रुख आमतौर पर हर्षिल...

विज्ञापन

Topics

More

    हरिद्वार जिला कारागार में 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

    हरिद्वार| उत्तराखंड के हरिद्वार जिला कारागार से एक चौंकाने...

    Related Articles