टीम इंडिया नए साल में एक के बाद एक लगातार कमाल करती जा रही है. साल की शुरुआत में ही टीम इंडिया ने पहली वनडे सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से मात दी और अब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में 90 रन से मात देने के बाद इस तीन मैचों की सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर दिया.
इसके साथ ही अब टीम इंडिया ने वनडे रैंकिंग में काफी समय के बाद शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है.
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया और इसी के साथ वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद इंग्लैंड क्रिकेट टीम को नीचे खिसकाते हुए टॉप पोजिशन पर कब्जा जमा लिया. जबकि न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई है.
अब ये हैं आईसीसी वनडे रैंकिंग की टॉप-10 टीमें
- भारत – 114 रेटिंग अंक
- इंग्लैंड – 113 रेटिंग अंक
- ऑस्ट्रेलिया – 112 रेटिंग अंक
- न्यूजीलैंड – 111 रेटिंग अंक
- पाकिस्तान – 106 रेटिंग अंक
- साउथ अफ्रीका – 100 रेटिंग अंक
- बांग्लादेश – 95 रेटिंग अंक
- श्रीलंका – 88 रेटिंग अंक
- अफगानिस्तान – 71 रेटिंग अंक
- वेस्टइंडीज – 71 रेटिंग अंक