Ind Vs SA-First Test: बारिश के कारण दूसरे दिन के खेल पर फिरा पानी, एक गेंद भी नहीं फेंकी गई

सेंचुरियन|….. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों की सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में आमने-सामने है.

रविवार को पहले दिन मौसम ने कोई खलाल नहीं डाला, लेकिन दूसरे दिन बारिश विलेन बन गई. सोमवार को बारिश के कारण एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी और दिन का खेल रद्द कर दिया गया.

बता दें कि ओपनर केएल राहुल के शतक के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में दबदबा बना रखा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने के बाद पहले दिन 3 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए थे. राहुल 122 जबकि अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद हैं.

इससे राहुल ने रविवार को मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की. मयंक 123 गेंदों में 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

उनके बाद टीम इंडिया को दूसरे झटका अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के तौर पर लगाए. पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल सके. राहुल ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली के साथ अहम साझेदारी की. दोनों ने 82 रन जोड़े. कोहली ने 94 गेंदों में 25 रन की पारी खेली.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पिच पर घास होने के बावजूद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के हावी होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने सभी अरमानों पर पानी फेर दिया. मेहमान बल्लेबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने अनुकूल हालात में सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी नहीं कर सके.

हालांकि, तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी पहले दिन अफनी छाप छोड़ने में सफल रहे. उन्होंने शुरुआती तीनों विकेट अपनी झोली में डाले.

मुख्य समाचार

अभिजीत मुहूर्त में ठीक 12 बजे हुआ भगवान राम का सूर्य तिलक, ललाट पर पड़ीं सूर्य किरण

अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक हो गया. अभिजीत मुहूर्त...

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

    Related Articles