India vs England Live, 4th Test Day-4: चौथे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 77/0

लंदन|… टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों की लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर भिड़ंत हो रही है. आज खेल का चौथा दिन है. टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है.

टीम इंडिया की दूसरी पारी 466 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य मिला है. जवाब में इंग्लैंड चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 32 ओवर में बिना नुकसान के 77 रन बना लिए है. रोरी बर्न्‍स 31* और हसीब हमीद 43* बनाकर क्रीज पर है. पांचवे दिन इंग्लैंड को जीत के 291 रन और बनाने है.

टीम इंडिया के लिए रोहित ने 127, पुजारा 61, शार्दुल ठाकुर 60, ऋषभ पंत 50, राहुल 46, कोहली 44 ,उमेश 24 बुमराह 24, जडेजा 17 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्‍स ने 3, रॉबिन्सन-मोइन को दो-दो एंडरसन,रूट और ओवर्टन को एक-एक विकेट मिला

रोहित शर्मा की शतकीय और चेतेश्व पुजारा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने शनिवार को तीन विकेट पर 270 रन बनाए. बता दें कि टीम इंडिया की पहली पारी 191 रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 जुटाए. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 99 रन की बढ़त मिली थी.

टीम इंडिया का चौथा विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में गिरा. पहली पारी में 10 रन बनाने वाले दूसरी पारी में 17 ही जुटा पाए. उन्होंने 59 गेंदों का सामना किया और 3 चौके लगाए. उन्हें तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने 102वें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया.

जडेजा अंदर आई गुड लेंथ गेंद पर गच्चा खाए, जो पैड पर जाकर लगी. मैदानी अंपायर ने आउट करार दिया लेकिन जडेजा फैसले से सहमत नहीं दिखे. उन्होंने रिव्यू लिया, जिसका कोई फाएदा नहीं हुआ. उन्होंने कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. वह 296 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे.

टीम इंडिया को पांचवां झटका अनुभवी बल्लेबाजी अजिंक्य रहाणे के तौर लगा. उनका खराब फॉर्म जारी है. जडेजा जाने के बाद रहाणे से टीम को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए. वह 8 गेंदें खेलकर 104वें ओवर में क्रिस वोक्स का शिकार बन गए. रहाणे भी एलबीडब्ल्यू हुए.

वह तेजी से अंदर आई गेंद पर ड्राइव लगाना चाहते थे पर चकमा गए. गेंद पैड पर लगी गेंद और अंपायर ने उंगली उठा दी. रहाणे पहली पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और 47 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए थे.

टीम इंडिया ने शनिवार को 43 रन से खेलना शुरू किया था और सुबह के सत्र में एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (46) का खोया. वह 34वें ओवर में जेम्स एंडरसन की फुल लेंथ गेंद पर बल्ला छुआकर जॉनी बेयरस्टो को कैच देकर आउट हुए.

उनका विकेट 83 के कुल स्कोर पर गिरा. इसके बाद रोहित और पुजारा की दमदार बल्लेबाजी से दूसरा सत्र पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा जिसमें टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया. हालांकि, विकेट की तलाश में जुटी इंग्लैंड को ओली रॉबिन्सन ने आखिरी सत्र में एक ही ओवर दोहरे झटके दिए. उन्होंने 81वें ओवर में रोहित और पुजारा का शिकार किया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 153 रन की साझेदारी की.

हिटमैन के नाम से मशहूर ओपनर रोहित ने 256 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के के मदद से 127 रन की पारी खेली. रोहित ने पूरी सीरीज के दौरान मजबूत रक्षात्मक तकनीक दिखाई लेकिन अपनी आक्रामकता का नजारा भी पेश किया और मोईन अली पर ऊंचा छक्का लगाकर अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया. रोहित के टेस्ट करियर में विदेशी सरजमीन पर यह पहला शतक है.

उन्हें विदेश में शतक लगाने में आठ साल और 43 टेस्ट मैच लगे. वहीं, पुजारा ने 129 गेंदों में 9 चौकों के जरिए 61 रन की पारी खेली. टीम इंडिया ने दोहरे झटकों से उबरते हुए कोई विकेट नहीं गिरने दिया. टीम इंडिया के लिए फिर अजिंक्य रहाणे की जगह जडेजा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे.

टीम इंडिया -इंग्लैंड की प्‍लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्‍तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज।

इंग्‍लैंड: जो रूट (कप्‍तान), रोरी बर्न्‍स, हसीब हमीद, डेविड मलान, ओली पोप, जॉनी बेयरस्‍टो (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्‍स, क्रेग ओवर्टन, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन।

मुख्य समाचार

अभिजीत मुहूर्त में ठीक 12 बजे हुआ भगवान राम का सूर्य तिलक, ललाट पर पड़ीं सूर्य किरण

अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक हो गया. अभिजीत मुहूर्त...

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

    Related Articles