AUS vs IND, 4th Test: बारिश के कारण चौथे दिन का खेल रद्द, टीम इंडिया को मिला 328 रन का लक्ष्‍य

गाबा|…. ऑस्‍ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच सोमवार को ब्रिस्‍बेन में चौथे व अंतिम टेस्‍ट के चौथे दिन का खेल जारी है. पहली पारी के आधार पर 33 रन की बढ़त हासिल करने वाली ऑस्‍ट्रेलिया दूसरी पारी में 294 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया की कुल बढ़त 327 रन हो गई है और टीम इंडिया के सामने अब 328 रन का लक्ष्य है. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लिए जबकि शार्दुल ठाकुर के नाम चार विकेट रहे.

टीम इंडिया चौथे दिन स्‍टंप्‍स तक 1.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 4* और शुभमन गिल 0* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 324 रन की दरकार है जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं. बारिश के कारण चौथे दिन का अंतिम समय बारिश की भेंट चढ़ गया.

ऑस्‍ट्रेलिया ने सोमवार को अपनी पारी 21/0 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई. मार्कस हैरिस (38) और डेविड वॉर्नर (48) ने डटकर टीम इंडिया का मुकाबला किया और 89 रन की साझेदारी की. शार्दुल ठाकुर ने हैरिस को पंत के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ दिया.

स्‍कोरबोर्ड में दो रन का इजाफा हुआ था कि वॉशिंगटसन सुंदर ने वॉर्नर को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया. बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 75 गेंदों में छह चौके की मदद से 48 रन बनाए.

इसके बाद मोहम्‍मद सिराज ने कहर बरपाया. उन्‍होंने मार्नस लाबुशेन (25) और मैथ्‍यू वेड को एक ही ओवर में पवेलियन लौटाकर ऑस्‍ट्रेलिया पर दबाव बना दिया. लाबुशेन का कैच रोहित शर्मा ने लपका जबकि पंत ने वेड का कैच लिया.

इसके बाद स्‍टीव स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा किया. मोहम्‍मद सिराज ने शानदार बाउंसर पर स्मिथ को गली में रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्‍ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया. स्मिथ ने 74 गेंदों में सात चौके की मदद से 55 रन बनाए. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने कैमरन ग्रीन (37) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. फिर ठाकुर ने कंगारू कप्‍तान टिम पेन (27) को पंत के हाथों कैच आउट कराकर अपना तीसरा शिकार किया.

इसके बाद मोहम्‍मद सिराज ने मिचेल स्‍टार्क (1) को नवदीप सैनी के हाथों कैच आउट करा दिया. फिर ठाकुर ने नाथन लियोन (13) को अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया.

मोहम्‍मद सिराज ने जोश हेजलवुड (9) को ठाकुर के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्‍ट्रेलियाई पारी का अंत किया और साथ ही साथ अपना पांचवां विकेट झटका. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्‍मद सिराज ने पहली बार पारी में पांच विकेट झटके. शार्दुल ठाकुर ने चार जबकि वॉशिंगटन सुंदर को एक सफलता मिली.

मुख्य समाचार

राशिफल 05-11-2024: आज मंगलवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष: आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर...

शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट

रविवार को भैयादूज के पावन पर्व पर सुबह 08:30...

आगरा के सोंगा गांव में सेना का विमान क्रेश, पायलट बाल-बाल बचे

सोमवार को आगरा सोंगा गांव में अचानक एक...

Topics

More

    राशिफल 05-11-2024: आज मंगलवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष: आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर...

    राशिफल 04-11-2024: आज शिवजी करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष: आज का दिन आपके लिए करियर और आर्थिक...

    Related Articles