ताजा हलचल

India US 2+2 dialogue: भारत-यूएस के बीच BECA पर लगी मुहर, रक्षा सहयोग को और मजबूत करेंगे दोनों देश

तस्वीर साभार: ANI
Advertisement

नई दिल्ली| भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार सुबह हैदराबाद हाउस में 2+2 वार्ता जारी है. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने अमेरिकी समकक्षों माइक पोंपियो और मार्क एक्सपर के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठकें कर रहे हैं.

बैठक से पहले दोनों देशों के बीच बेसिक एक्सचेंज एवं कोऑपरेशन एग्रीमेंट (BECA) पर करार पर अंतिम मुहर लग गई है. साथ ही दोनों देश रणनीतिक सहयोग को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए बैठक में एक रणनीतिक खाका तैयार करेंगे.

सीमा पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक शुरू होने से पहले रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि ‘बैठक के दौरान बेका पर करार होने को लेकर दोनों मंत्रियों ने अपना संतोष जाहिर किया है.’

बैठक की शुरुआत में राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘हमें इस बात की खुशी है कि हमने बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन अग्रीमेंट (BECA) करार अपनी मुहर लगा दी है.

यह करार सूचनाओं को साझा करने में अहम भूमिका निभाएगा. हम अमेरिका के साथ अन्य मुद्दों पर बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं.’

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि कोरोना संकट की वजह से हमारी अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा, ‘हम उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में एक बार फिर जान फूंकना चाहते हैं.

मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए हमारा सहयोग काफी अहम है. हम दोनों देश नियम आधारित व्यवस्था एवं लोकतंत्र में विश्वास करते हैं.’

इससे पहले साउथ ब्लॉक में एस्पर के साथ बैठक के बाद रक्षा मंत्री ने कहा, ‘आज की बातचीत भारत और अमेरिका के रक्षा संबंधों को एक नई ऊर्जा देगी.’ सिंह ने कहा कि भारत और अमेरिका रक्षा सहयोग का दायरा बढ़ाने पर चर्चा करेंगे.

साउथ ब्लाक में रक्षा मंत्री के साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवने, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और रक्षा सचिव अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Exit mobile version