ताजा हलचल

रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक भारत बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

0
सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली| दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के बीच एक अच्छी खबर आई है कि साल 2025 तक भाारत एक बार फिर दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा और ब्रिटेन छठे नंबर पर पहुंच जाएगा.

रिपोर्ट का अनुमान है कि इंडियन इकोनॉमी तेजी से रिकवर करेगी. इसके अलावा साल 2030 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा. आपको बता दें मौजूदा समय में भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

ब्रिटेन के प्रमुख सेंटर सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च (Centre for Economics and Business Research – CEBR) ने शनिवार को प्रकाशित एक सालाना रिपोर्ट में बताया है कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्थाओं को गहरा झटका लगा है, लेकिन सभी देश धीरे-धीरे करके रिकवर कर रहे हैं.

साल 2019 में भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया था, लेकिन महामारी की वजह से एक बार फिर ब्रिटेन भारतको पछाड़कर आगे निकल गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन 2024 तक भारत से आगे रह सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि 2021 में भारत की वृद्धि 9 फीसदी और 2022 में 7 फीसदी रहेगी. CEBR का मानना है कि इंडिया जैसे-जैसे आर्थिक रूप से मजबूत होकर आगे बढ़ेगा. 2025 में इसकी सालाना वृद्धि दर 5.8% की होगी. इसी ग्रोथ की वजह से भारत 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सीईबीआर के पूर्वानुमान में कहा कि इस वृद्धि प्रक्षेपवक्र भारत को 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. CEBR ने कहा कि महामारी भारत के लिए एक मानवीय और आर्थिक “तबाही” रही है, जिसमें दिसंबर के मध्य तक 140,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई है.

आपको बता दें साल 2025 में ब्रिटेन, 2027 में जर्मनी और 2030 में जापान का पीछे करते हुए आगे निकल जाएगा. वहीं ब्रिटेन के थिंक टैंक ने अनुमान लगाया है कि चीन 2028 तक अमेरिका को पीछे छोड़ देगा जिसके बाद वो अमेरिका को पछाड़ते हुए दुनिया का सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा.

साभार-न्यूज़ 18

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version