देश में कोरोना के मामले 72 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 63509 मरीज, 730 लोगों की गई जान

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 72 लाख के पार हो गया है. पिछले 24 घंटे में 63 हजार 509 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद संक्रमितों की संख्या 72 लाख 39 हजार 390 हो गई है.

730 मौतें पिछले 24 घंटे में हुई हैं. कोरोना से अब तक 1 लाख 10 हजार 586 लोग जान गंवा चुके हैं. राहत की बात ये है कि राहत की बात है कि रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है.

अब तक 87% यानी 63 लाख 1 हजार 928 लोग ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को 73 हजार 903 लोगों को डिस्चार्ज किया गया.

फिलहाल देश में 8 लाख 26 हजार 876 (11.69%) एक्टिव केस हैं. मतलब ऐसे मरीज जिनका अभी इलाज चल रहा है. ये या तो अस्पताल में भर्ती हैं या घर में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं.

सबसे ज्यादा 25% एक्टिव केस महाराष्ट्र, 13% कर्नाटक और 11% केरल में हैं. वहीं, डेथ रेट 1.53% है. इनमें 17.9% मरीज कोमॉर्बिड थे. मतलब ऐसे मरीज जिन्हें पहले से ही कैंसर, शुगर, दिल या सांस जैसी अन्य गंभीर बीमारियां थीं.

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

ICMR के मुताबिक, 13 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 9 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,45,015 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है.





मुख्य समाचार

राशिफल 24-11-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष (Aries)-:आज आपको अपनी स्किल्स और मेहनत के दम...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles