ओमिक्रॉन का असर! देश में रिकवरी से अधिक मिले कोरोना के नए मामले-जानें आज का हाल

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने देश और दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. भारत में भी कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीचे 24 घंटे में 9,419 नए मामले सामने आए हैं. कल की तुलना में करीब 1000 अधिक है. हालांकि कल देश में कोरोना वैक्सीन की करीब 85 लाख खुराकें दी गईं.

केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में फिलहाल 94,742 एक्टिव केस हैं. मार्च 2020 की तुलना में यह सबसे कम है. रिकवरी रेट भी काफी बेहतर है. देश में 98.36 प्रतिशत की दर से मरीज स्वस्थ हो रहे हैं.

भारत में अब तक 130.39 करोड़ मरीजों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. कल करीब 85 लाख लोगों की टीके दिए गए.

ओमिक्रान के असर के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए एक बात परेशान करने वाली साबित हो सकती है. बीते 24 घंटे में जितने लोगों ने कोरोना को मात दिया है, उससे अधिक व्यक्ति इससे संक्रमित हुए हैं. बीते 24 घंटे में 9419 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 8251 मरीजों को कल या तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, या फिर वे स्वस्थ हो चुके हैं.

देश में अब तक 65.18 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की गई है.

मुख्य समाचार

कोलकाता में नशे में धुत फिल्म निर्देशक ने बाजार में घुसाई SUV, 1 की मौत, 8 घायल

​कोलकाता के ठाकुरपुकुर क्षेत्र में रविवार सुबह एक फिल्म...

Topics

More

    कोलकाता में नशे में धुत फिल्म निर्देशक ने बाजार में घुसाई SUV, 1 की मौत, 8 घायल

    ​कोलकाता के ठाकुरपुकुर क्षेत्र में रविवार सुबह एक फिल्म...

    Related Articles