भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर कम होने लगा है. 63 दिन के बाद देश में 24 घंटे में कोरोना के एक लाख से नीचे केस दर्ज किए गए. मंगलवार को देशभर में 86 हजार 498 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए.
इससे पहले 5 अप्रैल को 96,563 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. बीते दिन 1 लाख 82 हजार 282 लोग कोरोना से रिकवर हुए, जबकि 2123 संक्रमितों की जान चली गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 2 करोड़ 89 लाख 96 हजार 473 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
इनमें से 2 करोड़ 73 लाख 41 हजार 462 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. अब तक 3 लाख 51 हजार 309 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल देश में 13 लाख 3 हजार 702 एक्टिव केस हैं. देश में अब डेली पॉजिटिविटी रेट 6.34 फीसदी हो गई है.
दुनिया में अब तक 17.40 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 37.43 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15.73 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल 1.32 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है. दुनियाभर में रविवार को 3 लाख 26 हजार 239 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान 7,666 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है.