देश में कोरोना संक्रमण में एक बार फिर से भारी बढ़त दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे के दौरान 8582 नए मरीज़ मिले है. जबकि इस दौरान 4 मरीजों की मौत हुई. ये लगातार दूसरा दिन है जब एक दिन में 8 हज़ार से ज्यादा केस सामने आए हैं.
एक्टिव केस की संख्या 44,513 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताज़ा आकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन के दौरान 4,435 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं. उधर मुंबई के आंकड़े डरा रहे हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हज़ार के पार पहुंच गई है.
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 795 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 4.11 प्रतिशत हो गई. विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले दिल्ली में 13 मई को संक्रमण के 899 नए मामले दर्ज किए गए थे और चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत थी.
राजधानी में बृहस्पतिवार और शुक्रवार, दोनों दिन संक्रमण के दैनिक मामले 600 से अधिक रहे और संक्रमण दर तीन प्रतिशत से अधिक रही.