ताजा हलचल

देश में 538 दिनों बाद सबसे कम केस, एक दिन में मिले 8,488 मामले-249 की मौत

0
सांकेतिक फोटो

देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है. हालांकि अब मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 488 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 249 लोगों की मौत हो गई.

बड़ी बात यह है कि देश में 538 दिनों बाद इतने कम केस दर्ज हुए हैं. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 18 हजार 443 है. 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले दिन कोरोना से 12 हजार 510 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 65 हजार 911 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 3 करोड़ 39 लाख 34 हजार 547 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 116 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 32 लाख 99 हजार 337 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 116 करोड़ 87 लाख 28 हजार 385 डोज़ दी जा चुकी हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि 21 नवंबर तक पूरे देश में COVID19 के 63 करोड़ 25 लाख 24 हजार 259 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से कल 7 लाख 83 हजार567 सैंपल की जांच की गई.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version