देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट का दौर जारी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) के अनुसार बीते 24 घंटे में 8 हजार 318 नए मामले पाए गए वहीं 10 हजार 967 लोग ठीक होकर घरों को लौट गए.
हालांकि इस दौरान 465 लोगों की मौत हो गई. मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 1 लाख 7 हजार 19 मामले एक्टिव हैं. वहीं 3 करोड़ 39 लाख 88 हजार 797 लोग ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं.
मंत्रालय के मुताबिक 4 लाख 67 हजार 933 लोगों की मौत हो चुकी है. नए मामले पाए जाने के बाद देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 45 लाख 63 हजार 749 मामलों की पुष्ट हो चुकी है.
वहीं टीकाकरण की बात करें तो अब तक 1 अरब 21 करोड़ 6 लाख 58 हजार 262 खुराकें दी गई हैं जिसमें से 73 लाख 58 हजार 17 खुराकें शुक्रवार को दी गईं.
दूसरी ओर आईसीएमआर के अनुसार अब तक 63 करोड़ 82 लाख 47 हजार 889 सैंपल्स की जांच हुईं जिसमें 9 लाख 68 हजार 354 सैंपल्स की जांच शुक्रवार को की गई. नए मामले पाए जाने के बाद कुल एक्टिव मामलों में 3 हजार 114केस की कमी आई है.