ताजा हलचल

Covid19: देश में मिले कोरोना के 8,309 नए मामले, 236 की मौत

सांकेतिक फोटो

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,309 नए मामले सामने आए और 236 मरीजों की मौत हुई. इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,45,80,832 हो गई है. इनमें से 4,68,790 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 1,03,859 रह गई है. सरकार का कहना है कि तीसरी लहर से बचने के लिए लोगों को दिसंबर तक विशेष सावधानी बरतनी होगी.

कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 9,905 मरीज ठीक हुए. इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,40,08,183 हो गई है. देश की रिकवरी रेट 98.34 प्रतिशत है. कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 7,62,268 टेस्ट किए गए हैं. अब तक देश में लगभग 64.02 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 66,34,444 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,40,941 लोगों की मौत हुई है.
दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में अब तक 51,33,709 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 39,838 मौतें हुई हैं. इसी तरह 29,95,600 ​मामलों और 38,198 मौतों के साथ कर्नाटक और 27,25,467 मामलों और 36,463 ​मौतों के साथ तमिलनाडु.

नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 832 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 33 मरीजों की मौत हुई. इसी तरह केरल में 4,350 लोगों को संक्रमित पाया गया और 159 मरीजों की मौत दर्ज हुई. यहां बीते कई हफ्तों से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कर्नाटक में 315 मामले सामने आए और दो मौतें हुईं, वहीं तमिलनाडु में 736 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और नौ मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 1,22,41,68,929 खुराकें लगाई जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 42,04,171 खुराकें लगाई गईं. धीरे-धीरे वैक्सीनेशन अभियान रफ्तार पकड़ रहा है.

Exit mobile version